अवध

पौधरोपण अभियानः पावर प्लांट में रोपे गए पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). 22 जुलाई को प्रदेशभर में एक साथ चलाए गए पौधरोपण अभियान के तहत प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड परिसर में पौधरोपण किया गया, साथ ही लगाए गए पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया।

प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (Prayagraj Power Generation Company Limited) के द्वारा इस मानसून सीजन में लगातार पौधरोपण किया जा रहा है। बीते दिनों पीपीजीसीएल के द्वारा सीएचसी शंकरगढ़ में पौधरोपण किया गया था। प्रदेश सरकार के  आह्वान पर शनिवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 बस सवार लोगों ने किया अगवा, मारपीट कर देवघाट के पास फेंका
जीआरपी प्रयागराज को मिलीं 17 मोटरसाइकिलें, एसपी ने दिखाई हरी झंडी

पीपीजीसीएल (PPGCL) परिसर में आयोजित वन महोत्सव में Power Plant के सीईओ (CEO) अशोक पांडा की अगुवाई में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने एकएक पौधा लगाया और उसके संरक्षण की शपथ ली। सीईओ अशोक पांडा ने कहा, जिस वातावरण में हम रहते हैं, उसमें पेड़-पौधों का महत्वपूर्ण स्थान है। बिना पेड़-पौधों के जीवन जीने लायक वातावरण नहीं बन सकता। पेड़-पौधे न हों तो यह धरती वीरान-बंजर नजर आएगी। पेड़-पौधे ही धरती केअसली श्रृंगार हैं।

इसलिए सभी को अपने जीवनकाल में लगातार पौधरोपण करते रहना चाहिए। इस मौके पर चीफ ओ & एम अभिजीत एन दास, चीफ ओ & एम सर्विसेज सुभाष पांडेय, पर्यावरण हेड पंकज कुमार, एचआर हेड रामेंद्र बानिक के साथ अन्य लोगों ने नीम, शीशम, सिरीश, करंज, अर्जुन और सागौन का पौधा लगाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button