व्यर्थ नहीं जाएगा सैनिकों का बलिदानः जनरल अनिल चौहान
The live ink desk. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने कारगिल युद्ध की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर सशस्त्र बलों को बधाई दी हैं। सीडीएस (CDS) ने कहा, कारगिल युद्ध में बहादुरों द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा, “यह न केवल सैनिकों, बल्कि देश के युवाओं की भावी पीढ़ियों को भी प्रेरित और प्रोत्साहित करता रहेगा।” कारगिल युद्ध न केवल सेना के लिए, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सभी लोगों के लिए सबक था।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि खून बहाकर सीखे गए सबक को नहीं भूलना चाहिए, गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए और इस सीख को फिर से याद किया जाना चाहिए।
सशस्त्र बलों में चल रहे सुधारों के बारे में जनरल अनिल चौहान ने कहा, तीनों सेनाएं संगठनात्मक, संरचनात्मक, अवधारणात्मक से लेकर सांस्कृतिक तक के बड़े सुधारों की दहलीज पर हैं। उन्होंने कहा, “इन सुधारों का अंतर्निहित उद्देश्य युद्ध दक्षता में सुधार करना और सशस्त्र बलों को हर समय युद्ध के लिए तैयार रखना है।
हमें पुराने तौर-तरीकों को त्यागने और नये तौर-तरीकों को अपनाने के लिए तैयार रहना चाहिए। सुधारों का स्वरूप और रूपरेखा भारतीय परिवेश और चुनौतियों की विशिष्टता को दर्शाना चाहिए।”
इस अवसर पर उन्होंने भारतीयों को आश्वस्त किया कि देश के अमृतकाल में कदम रखने के साथ ही सशस्त्र बल नई ऊर्जा से भरे हुए हैं और भारत को ‘विकसित भारत’ बनाने के लिए देश के शेष भागों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
One Comment