अवधताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

वैश्विक पटल पर छाया भदोहीः धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने दो गोल्ड संग जीते चार मेडल

प्रयागराज (राहुल सिंह). प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। बात, जनपद भदोही की हो तो यहां प्रतिभाओं की खान है। भदोही जनपद के रहने वाले फायर फाइटर्स धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने डेनमार्क में हुई अंतरराष्ट्रीय फायर फाइटर्स गेम्स में चार मेडल जीता है।

यह प्रतियोगिता सात सितंबर से 14 सितंबर के बीत डेनमार्क के एल्बम शहर में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में 57 देशों से आए फायर फाइटर्स ने भाग लिया था। एथलेटिक्स समेत कई अन्य गेम्स में प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

46 वर्षीय धर्मेंद्र प्रताप सिंह मूल रूप से भदोही जनपद के तहसील भदोही, एकौनी गांव (सुरियावां) के निवासी हैं। मौजूदा समय में वह प्रयागराज जनपद में फायर सर्विस (सिविल लाइंस) में बतौर मुख्य आरक्षी कार्यरत हैं।

डेनमार्क में आयोजित इस प्रतियोगिता में धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने 400 मीटर और 100×4 (सामूहिक इवेंट) में गोल्ड मेडल जीता। जबकि 100 मीटर (फर्राटा रेस) और 200 मीटर में सिल्वर मेडल उनकी झोली में आया।

भारत से कुल 21 लोग हुए शामिल

डेनमार्क के एल्बम शहर में आयोजित वर्ल्ड फायर फाइटर्स गेम्स में 57 देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जबकि भारत से कुल 21 खिलाड़ियों का दल प्रतिभाग करने गया था। इसमें उत्तर प्रदेश से सिर्फ तीन प्रतिभागी शामिल थे, इन तीन प्रतिभागियों में धर्मेंद्र प्रताप सिंह भी थे। धर्मेंद्र की सफलता पर विभागीय अधिकारियों समेत सुभेच्छुओं ने बधाई दी और वापस लौटने पर जोरदार स्वागत किया। डीजीपी ने भी धर्मेंद्र प्रताप सिंह को सम्मानित किया और बधाई दी।

अहमदाबाद में जीते था डबल गोल्ड

46 वर्ष की उम्र के पड़ाव पर आज के समय में जब लोग तमाम तरह की बीमारियों से घिरने लगते हैं, उस आयु में धर्मेंद्र प्रताप सिंह फर्राटा रेस में गोल्ड मेडल जीत रहे हैं। बीते फरवरी माह में अहमदाबाद में हुई अंतरराज्यीय प्रतियोगिता में उन्होंने डबल गोल्ड जीता था। धर्मेंद्र ने 100 मीटर और 200 मीटर के इवेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया था। इसी प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button