बारावफात पर सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
जुलूस के सभी मार्गों पर मजिस्ट्रेट सहित पर्याप्त पुलिस बल की लगाई गई थी ड्यूटी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). बारावफात (barawafat) के दौरान निकलने वाले जुलूस व पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी गौरांग राठी (District Magistrate Gaurang Rathi) व एसपी डा. अनिल कुमार (SP Dr. Anil Kumar) के संयुक्त निर्देशन में सभी जुलूसों के साथ व मार्गों व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस/पीएसी बल की ड्यूटी लगाई गई थी। भ्रमण के दौरान आयोजन कमेटियों की तरफ से एएसपी राजेश भारती समेत अन्य पुलिस अफसरों को माला पहनाकर स्वागत भी किया गया।
यह भी पढ़ेंः शान के साथ निकाला गया बारावफात का जुलूस
समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमणशील रहते हुए सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से वार्तालाप कर उनसे शांति बनाए रखने, हथियारों का प्रदर्शन न करने की अपील की जाती रही।
सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने, साजिश रचने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी गई। साथ ही, आमजन से अपील की गई कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है, इससे आपका नुकसान ही होगा। किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दें। पुलिस चुस्ती व मुस्तैदी से अपना काम करेगी पुलिस द्वारा हर कार्रवाई बिना किसी भेदभाव के अमल में लाई जाएगी। भदोही पुलिस शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है।