शिविर के अंतिम दिन छात्राओं ने की सफाई, पेड़-पौधों में डाला पानी
केशवप्रसाद मिश्र डिग्री कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिनी शिविर का समापन
भदोही (विष्णु दुबे). केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का आज समापन हो गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई की महिला चिकित्साधिकारी डा. सोनाली मौर्या रहीं। समापन दिवस के प्रथम सत्र में शिविरार्थियों ने प्रार्थना एवं सूर्य नमस्कार के साथ शिविर का शुभारंभ किया। तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय हमीदपट्टी के प्रांगण में ईंट हटाने का काम एवं पौधों के चारों तरफ थाला बनाने, पौधों की सिंचाई की गई।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अनुज कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि डा. सोनाली मौर्या को मोमेंटो भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में टोली नंबर 2 सुचेता कृपलानी टोली ने दहेज प्रथा पर बहुत ही सुंदर नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें श्रेया, एकता, श्वेता, आस्था, खुशबू, जागृति, निधि आदि ने भाग लिया। इसी ग्रुप की छात्राओं ने संदेश गीत –‘ऐ वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू’, प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़ेंः इन्वेस्टर समिट में मुरादाबाद मंडल के स्टार्ट-अप का बोलबाला
यह भी पढ़ेंः तीन दिन में की गई 7563 वाहनों की जांच, 1372 का चालान
टोली नंबर एक जीजाबाई ग्रुप की छात्राओं ने ग्रुप लीडर अनुप्रिया यादव की अगुवाई में लोकगीत एवं बेटी चालीसा रानी यादव ने प्रस्तुत किया। टोली नंबर तीन मणिकर्णिका टोली ने बाल विवाह पर बहुत ही मनमोहक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, साथ ही ग्रुप डांस शिवानी एवं अन्य छात्राओं ने प्रस्तुत किया। टोली नंबर चार अवंतीबाई की छात्राओं ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ संदेश के साथ नुक्कड़ नाटक आकांक्षा दुबे के नेतृत्व में प्रस्तुत किया, जिसमें तनु मिश्रा, रूपा, कामिनी आदि छात्राओं ने बहुत ही सुंदर अभिनय किया। आकांक्षा दुबे एवं अन्य ने -सारे जहां से अच्छा, गीत प्रस्तुत किया। इसी क्रम में टोली नंबर पांच मदर टेरेसा ग्रुप की छात्राओं ने –‘कोमल है कमजोर नहीं नारी’ विषयक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर महिलाओं के बढ़ते कदम की सराहना की गई। सात दिवसीय विशेष शिविर की संपूर्ण आख्या टोली नंबर एक की ग्रुप लीडर अनुप्रिया यादव ने प्रस्तुत की।
चीफ गेस्ट डा. सोनाली मौर्या ने छात्राओं को योगाभ्यास करने, भोजन एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि छात्राओं को अपने मानसिक स्वास्थ्य, आहार एवं पोषण पर विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि वे समाज की आइना होती हैं और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन पर निर्भर होती है। उन्होंने छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर विनोद कुमार मिश्र ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डा. रमोद कुमार मौर्य, प्रकाश चंद्र गुप्त, डा. सुचिता वर्मा, विनोद कुमार, मोहम्मद आकिफ, तौफीक, डा. कृष्ण कुमार, डा. प्रज्ञा वर्मा, डा. अरविंद कुमार उपाध्याय, डा. योगेंद्रलाल वर्मा, डा. श्वेता त्रिपाठी, डा. निशा मिश्र, प्रवीण कुमार, शिवम द्विवेदी, राजकुमारी, सुनील कुमार, ग्राम विकास अधिकारी संजय कुमार मौर्य मौजूद रहे।