किसानों का बिल माफ कर सरकार ने दिखाई दरियादिलीः किसान संघ
भदोही (संजय मिश्र). भारतीय किसान संघ की जिलाई इकाई द्वारा बिजली बिल माफ किए जाने की मांग उठाई है। संघ के प्रांतीय मंत्री अनिल मिश्र और जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश उपाध्याय ने संयुक्त रूप से कहा, विगत कई वर्षों से कृषि के लिए किसानों को नलकूपों पर शत-प्रतिशत बिजली बिल माफ किए जाने की मांग की जाती रही है। विगत विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा ने इसे अपने चुनावी एजेंडे में भी स्थान दिया था और इसी क्रम में पिछले बजट में बिजली बिल पर 50 प्रतिशत छूट की घोषणा की थी, किन्तु भारतीय किसान संघ ने सरकार के उक्त निर्णय को नाकाफी बताते हुए नाराजगी जाहिर की थी और शत प्रतिशत बिजली बिल माफ किए जाने की अपनी मांग पर अडिग रही।
यह भी पढ़ेंः पुरा छात्र की मदद से स्मार्ट हुआ प्राथमिक विद्यालय बदलीपुर
यह भी पढ़ेंः किसी भी कीमत पर बख्से नहीं जाएंगे नशीले पदार्थों के तस्करःधीरेंद्र
उन्होंने कहा कि अनवरत प्रयास के परिणामस्वरुप कल के बजट में प्रदेश सरकार द्वारा किसान हित में भारतीय किसान संघ के मांग के अनुरूप किसानों के निजी नलकूपो पर कृषि कार्य के लिए मुफ्त बिजली देने की घोषणा की गई। इस ऐतिहासिक और किसान हितैषी निर्णय के लिए भारतीय किसान संघ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभारी है। इस निर्णय से कृषि उत्पादन व निर्भरता पर किसानों को मजबूती मिलेगी।
औराई चीनी मिल को चालू करने की मांगः इसी क्रम में काशी सहकारी चीनी मिल, औराई को पुनः संचालित किए जाने की मांग उठाई गई। भारतीय किसान संघ की जिला इकाई द्वारा चलाई जा रही किसान गर्जना पदयात्रा के दौरान चीनी मिल को चालू किए जाने की मांग उठाई गई। वक्ताओं ने कहा, इससे लाखों किसान परिवारों को स्थाई रोजगार का विकल्प मिलेगा। भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज और जौनपुर का हर किसान गन्ना बुवाई के लिए तैयार है। सरकार द्वारा चीनी मिल खुलवाने की घोषणा मात्र से हजारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस मौके पर प्रांत मंत्री अनिल मिश्र, जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश उपाध्याय के साथ जिला मंत्री रोहित सिंह समेत संघ के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।