भदोही (संजय सिंह). नाबालिग से दुष्कर्म के प्रकरण में सुरियावां पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपित है कि धरा गया आरोपी धमकी भी दे रहा था।
सुरियावां पुलिस ने बताया कि इस मामले की शिकायत आठ जून, 2024 को मिली थी। भुक्तभोगी ने आरोप लगाया था कि उनकी किशोरवय बेटी घर अकेली थी। इसी दौरान धान कुटवाने आए आरोपी ने जबरिया दुष्कर्म किया और कहीं शिकायत पर जानलेवा धमकी दी गई।
सूचना पर तत्समय ही आरोपी के विरुद्ध धारा-376, 506 व 5j(ii)/6 पॉक्सो एक्ट व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट का केस दर्ज किया गया।
प्रभारी निरीक्षक सुरियावां ने मंगलवार को नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी राजू गुप्ता पुत्र मंगरु गुप्ता (निवासी डुढ़वा धर्मपुरी, मोढ़, भदोही) को धर दबोचा। यह गिरफ्तारी रेलवे स्टेशन सुरियावां के पास से की गई।