प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). साइबर जालसाजों मालवेयर व लिंक के माध्यम से दो लोगों के खाते से 1.7 लाख रुपया पार करदिया। मामला साइबर सेल के पास पहुंचा तो सेल ने तत्काल कार्य़वाही करते हुए उड़ाई गई रकम को फ्रीज करवाया और उड़ाई गई संपूर्ण धनराशि वापस करवाई।
साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि अंतू थाना क्षेत्र के दुबेपुर, चांद का पुरवा निवासी विजय कुमार राय पुत्र महेंद्र कुमार को गिफ्ट कार्ड का झांसा देते हुए मालवेयर व लिंक भेजकर जालसाजों ने साठ हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया।
ठीक इसी प्रकार की घटना कुंडा कोतवाली क्षेत्र तिलौरी, पूरे शुकलन निवासी कौशलेंद्र कुमार शुक्लके साथ हुई। उनके खाते से साइबर ठगों ने 47801 रुपया उड़ा दिया। मामले की शिकायत मिलते ही साइबर सेल ने तत्काल निकाली गई रकम को फ्रीज करवाया।
इसके पश्चात लिखापढ़ी करते हुए उड़ाई गई संपूर्ण धनराशि को भुक्तभोगियों के खाते में वापस करवाई गई। इस पूरी कार्यवाही में एसआई विजय कुमार यादव, विपिन बिहारी, दिग्विजय सिंह, सौरभ सिंह आदि का सहयोग रहा।