प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने भ्रामक, तथ्यविहीन और भड़काऊ जानकारी फैलाने, सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचने की अपील की है। एसपी ने कहा, अपराध और अपराधियों के विरुद्ध जीरो टालरेंस नीति के तहत कार्य किया जा रहाहै।
भ्रामक खबरों के जरिए अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है। मीडिया सेल के द्वारा सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी की जा रही है। इस तरह के अपराध में लिप्त पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले दिग्विजय सिंहपु त्र कौशल कुमार सिंह (निवासी कटैया, लीलापुर) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक झंडा, एक डंडा और एक फोन भी रिकवर किया है। मामले में दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 197(1)सी, 299, 353(2) व 7 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
सीओ रामसूरत सोनकर ने बताया कि यह गिरफ्तारी लीलापुर थाना क्षेत्र के बोझवा मदरसे के पास से की गई। सीओ ने भ्रामक खबरों स परहेज करने की अपील की है। खासतौर पर ऐसी सूचनाएं, जिनसे सांप्रदायिक सौहार्द को खतरा हो, उन्हे हाथ भी न लगाएं। गिरफ्ता करने वाली टीम में एसआई पवन कुमार, राजकुमार यादव, अनिल यादव शामिल रहे।