अवधताज़ा खबरराज्य

परीक्षार्थियों ने हाथ पर लिख रखी थी नकल, कुछ कर रहे थे इंतजार

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). डीएलएड (बीटीसी) के प्रथम सेमेस्टर परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल का मामला सामने आया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव के साथ पहुंचे उड़ाका दल ने दो छात्रों को रेस्टीकेट कर दिया, जिन्होंने हाथ पर नकल लिख रखी थी। जबकि कई परीक्षार्थी ऐसे मिले, जिन्होंने उत्तर पुस्तिका पर सिर्फ प्रश्न लिखकर उत्तर कास्थान छोड़ रखा था। आशंका है कि यह परीक्षार्थी उचित समय पर नकल मिलने का इंतजार कर रहे थे।

सचिव की अगुवाई वाले उड़ाका दल ने डायट प्राचार्य अनिल भूषण चतुर्वेदी के साथ प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान जमुना क्रिश्चियन इंटर कालेज और आर्य कन्या इंटर कालेज का निरीक्षण किया। जमुना क्रिश्चियन कालेज में  दो कमरों में परीक्षा होती मिली, जबकि यहां कुल 160 (सत्र 2022) पंजीकृत थे, जिसमें से सिर्फ 57 एग्जाम देने आए थे।

उड़ाकाल दल को जांच के दौरान पता चला कि दोनों कमरों के अधिकांश प्रशिक्षुओं उत्तर पुस्तिकाओं में प्रश्नोत्तर संख्या भरकर उत्तर के स्थान को खाली छोड़ रखा है। कई प्रशिक्षुओं से उनका अनुक्रमांक पूछे जाने पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए। जवाब और उत्तर पुस्तिका में लिखे अनुक्रमांक में अंतर पाया गया।

इसके अलावा दो कमरों में परीक्षा दे रहे अनुक्रमांक 23123502818 एवं 23123500934 के प्रशिक्षुओं द्वारा हाथों पर उत्तर लिखकर नकल करते पाया गया, उनको रेस्टीकेट करते हुए कापी सील कर अग्रेत्तर कार्यवाही की। इसके बाद डायट द्वारा नामित एक पर्यवेक्षक ने कमरे में रहकर परीक्षा कराकर उत्तर पुस्तिकाओं को अपने आगे सील करवाया।

आर्य कन्या इंटर कालेज में अपराह्न 02.40 बजे निरीक्षण किया गया। यहां 19 कमरों में परीक्षा हो रही थी। यहां डीएलएड के कुल 500 परीक्षार्थी (सत्र 2023) पंजीकृत थे, जिसके सापेक्ष 491 उपस्थित थे। यहां भीउड़ाका दल ने अपने समक्ष उत्तर पुस्तिकाओं को सील करवाया।

20 केंद्रों पर हुई प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा

डीएडएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आठ अगस्त से शुरू हुई है। दस गस्त को इसका समापन किया गया। परीक्षा के लिए 20 केंद्र बनाए गए थे, जिसमें कुल पंजीकृत 10889 प्रशिक्षुओं के सापेक्ष 7323 डीएलएड प्रशिक्षुओ ने परीक्षा दी और 3566 डीएलएड प्रशिक्षु (प्रथम सेमेस्टर) परीक्षा में अनुपस्थित रहे। डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा जनपद के निर्धारित आठ केंद्रों पर 12 अगस्त से 14 अगस्त तक होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button