ताज़ा खबर

प्रयागराज में दूसरे दिन भी लूट, नकाबपोश बदमाशों ने छह लाख लूटा

दो दुकानों में हुई लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में हुई कैद, छानबीन में जुटी पुलिस

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जनपद में लुटेरों ने बुधवार की देर शाम हार्डवेयर की दो दुकानों से छह लाख रुपये लूट लिए। मंगलवार की देर शाम भी बदमाशों ने इसी तरह सोरांव थाना क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप पर 40 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बुधवार रात हुई लूट की घटना कर्नलगंज थाना क्षेत्र में हुई है। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस के साथ उच्चाधिकारी मौकेपर पहुंचे और छानबीन शुरू की। दोनों घटनाएं सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई हैं। दो दिन के भीतर लूट की दो वारदातों ने पुलिस के भी कान खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः गोविंदगंज से विधायक रहल बाहुबली राजन तिवारी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना किया। जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज थाना क्षेत्र के गुलाटी मार्ग पर (मनमोहन पार्क के समीप) ललित मोहन और उनके भाई आरपी गुप्ता की लोहे की दुकान है। बुधवार की शाम दोनों भाई दुकान बंद कर घर जाने वाले थे। इसी दौरान एक बाइक से तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे और ललित गुप्ता की दुकान में घुस गए और असलहा सटाकर काउंटर से रुपया निकाला।

यह भी पढ़ेंः वसूली कम मिलने पर डिप्टी कमिश्नर से स्पष्टीकरण तलब

इसके बाद बगल स्थित आरपी गुप्ता की दुकान में धुसे। यहां आरपी गुप्ता के बेटे मनीष के ऊपर असलहा तान दिया और काउंटर से छह लाख रुपये लूट लिए। शाम तकरीबन सात बजे के आसपास हुई वारदात के बाद नकाबपोश बदमाश तमंचा लहराते हुए भाग निकले। जिस समय यह वारदात हुई, उस समय मनमोहन पार्क में लोगों की काफी भीड़ रहती है, बावजूद इसके इस व्यस्त समय में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती दे डाली।

फिलहाल सरेशाम हुई लूट कीवारदात की भनक लगते ही कर्नलगंज थाने की पुलिस के साथ-साथ उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने मौका मुआयना किया। दुकान में लगे सीसीटीवी को चेक किया गया, जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधारपर बदमाशों का सुराग लगा रही है। मामले के खुलासे के लिए एसओजी समेत कई टीमों को लगाया गया है।

यह भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ से 31 गुंडे छह माह के लिए जिला बदर, एक शस्त्र लाइसेंस निरस्त

रोजाना शाम को गश्त करती है पुलिसः फिलहाल नकाबपोश बदमाशों ने कर्नलगंज थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने का जो वक्त चुना, वह काफी भीड़भाड़ वाला समय होता है। आधे से अधिक शहर सड़कों पर होता है। इसके अलावा जनपद के सभी थानों की पुलिस डेली शाम को अपने क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले एरिया में पैदल मार्च के लिए निकलती है। शाम के समय क्षेत्र में गश्त करना अब पुलिस का नियमित रूटीन बन गया। बावजूद इसके बदमाशों के इस दुस्साहस ने पुलिस के भी कान खड़े कर दिए हैं। एक दिन पहले भी सोरांव में हुई लूट का वक्त कुछ इसी तरह का था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button