स्टार जेवलिन थ्रोअर सूबेदार नीरज चोपड़ा पूर्ण रूप से तैयार, भारतीय दल में महिला सैन्यकर्मियों की भागीदारी, हवलदार जैस्मीन लैंबौरिया और सीपीओ रितिका हुड्डा पोडियम फिनिश पर साधेंगी निशाना
The live ink desk. 26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में 117 भारतीय एथलीटों का दल शामिल होने जा रहा है। इसमें 24 एथलीट भारतीय सेना से हैं। इसमें स्टार एथलीट सूबेदार नीरज चोपड़ा और दो महिलाएं भी शामिल हैं।
टोक्यो ओलंपिक वर्ष 2020 के स्वर्ण पदक विजेता सूबेदार नीरज चोपड़ा एक बार फिर पूरे दमखम के साथ प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हैं। नीरज चोपड़ा ने वर्ष 2023 एशियाई खेलों, वर्ष 2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, वर्ष 2024 डायमंड लीग और वर्ष 2024 पावो नूरमी खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
राष्ट्रमंडल खेल वर्ष 2022 की कांस्य पदक विजेता हवलदार जैस्मीन लांबोरिया और एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप वर्ष 2023 की कांस्य पदक विजेता सीपीओ रितिका हुड्डा महिला सेवाकर्मी भी इस दल में शामिल हैं, जो पहली बार ओलंपिक में भाग ले रही हैं। वे मुक्केबाजी और कुश्ती में भाग लेंगी।
इसके अलावा सूबेदार अमित पंघाल (मुक्केबाजी), सीपीओ तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट-पुट), सूबेदार अविनाश मुकुंद साबले (3000 मीटर स्टीपल चेज़), सीपीओ मोहम्मद अनस याहिया, पीओ (जीडब्ल्यू) मोहम्मद अजमल, सूबेदार संतोष कुमार तमिलारासन और जेडब्ल्यूओ मिजो चाको कुरियन (4X400 मीटर पुरुष रिले) में भाग लेंगे।
इसी तरह जेडब्ल्यूओ अब्दुल्ला अबू बकर (ट्रिपल जंप), सूबेदार तरुणदीप राय और सूबेदार धीरज बोम्मादेवरा (तीरंदाजी) और नायब सूबेदार संदीप सिंह (निशानेबाजी) भी उन सैन्य कर्मियों में शामिल हैं, जो देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रतिस्पर्धा (Paris Olympics) में भाग लेंगे।
भारतीय सेना से ओलंपिक जा रहे एथलीटों में तीरंदाजी में तीन, एथलेटिक्स में 13, मुक्केबाजी में दो, हाकी में एक, रोइंग में एक, नौकायन में एक, निशानेबाजी में एक, टेनिस व कुश्ती में एक -एक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इन 24 एथलीटों के साथ पांच अधिकारी भी बतौर कोच, रेफरी, तकनीकी अधिकारी और फिजियो के रूप में पेरिस (Paris Olympics) जा रहे हैं।
2 Comments