प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शहर के तिवारी तालाब के पास (असरौली रोड), मंदरी मोहल्ला (मंदर रोड) और एडवोकेट कालोनी (मंदर रोड) पर 11 बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग को बुधवार को ध्वस्त कर दिया गया।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को अंजाम देते हुए नोटिस बोर्ड भी लगा दिया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी ने ध्वस्तीकरण टीम व पुलिस बल के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
जोनल अधिकारी के मुताबिक तिवारी तालाब के पास राहत बजाज और शमशुलएन ने दो बीघा के क्षेत्रफल में प्लाटिंग की थी। इसी तरह गुन्नू प्रधान ने मंदरी मोहल्ला में पांच बीघा में अवैध तरीके से प्लाटिंग कर सेल शुरू करदिया था।
दोनों स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इसी तरह एडवोकेट कालोनी में राहत बजाज द्वारा की गई चार बीघा में प्लाटिंग पर भी बुलडोजर चलाया गया। कार्रवाई केदौरान पूरामुफ्ती थाने की पुलिस फोर्स के अलावा अवरअभियंता केपी यादव भी मौजूद रहे।
2 Comments