The live ink desk. पेरिस पैरालंपिक में भारत ने शनिवार को पांचवां मेडल जीत लिया है। भारत की रूबिना फ्रांसिस (Rubina Francis) ने शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच-1 इवेंट में ब्रांज मेडल जीता है। इससे पहले भारत ने शूटिंग में तीन और स्प्रिंट में एक मेडल जीता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस जीत के लिए रुबीना फ्रांसिस (Rubina Francis) को बधाई दी है। पीएम ने लिखा- भारत के लिए एक और गौरवपूर्ण पल, रुबीना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालंपिक में कांस्य पदक जीता। पीएम ने लिखा, उनके असाधारण दृढ़ संकल्प, ध्यान और दृढ़ता ने बेहतरीन रिजल्ट दिया है, जो अविस्मरणीय है।
दूसरी तरफ बैडमिंटन में सुहास यतीराज (आईएएस अधिकारी) और सुकांत कदम ने पुरुष एकल सेमीफाइनल स्पर्धा में अपना स्थान पक्का कर लिया है, जिससे भारत के लिए कम से कम एक पदक और पक्का हो गया है। अब सभी की निगाहें शीतल देवी पर होंगी, जो कंपाउंड ओपन 1/8 एलिमिनेशन राउंड में चिली की मारियाना जुनिगा से भिड़ेंगी।
गौरतलब है कि शुक्रवार का दिन भारत के लिए बहुत अच्छा रहा। शुक्रवार को भारत ने गोल्ड समेत चार पदक जीते थे। जहां मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक तो प्रीति पाल ने पैरालंपिक के स्प्रिंट स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया।
शुक्रवार को ही अवनि लेखरा ने 10 मीटर राइफल में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने टोक्यो 2021 पैरालंपिक में भी गोल्ड मेडल जीता था, जबकि मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता था। पेरिस पैरालंपिक में भारत में अपने अभियान में अब तक एक गोल्ड समेत पांच मेडल जीत चुका है।