रामलीला मैदान में फिसली कांग्रेस के युवराज की जुबानः पहले आटा 22 रुपये लीटर था, आज 40 रुपये लीटर बिक रहा!
नई दिल्ली (the live ink desk). आलू से सोना बनाने का ‘ज्ञान’ देने वाले कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी रविवार, 4 सितंबर, 2022 को जमकर ट्रोल हुए। दरअसल, दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की हल्लाबोल रैली में राहुल गांधी ने गेहूं के आटे को लीटर में तौल डाला। कहा, पहले गेहूं का आटा 22 रुपये लीटर था, आज 40 रुपये लीटर बिक रहा है!
हल्लाबोल रैली भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए राहुल गांधी ने कहा, दूध, आटा, गैस सिलेंडर, सरसों के तेल और पेट्रोल डीजल की कीमत कई गुना बढ़ गई। लगातार बोलते रहने के दौरान जब वह गेहूं के आटा तक पहुंचे तो उनकी जुबान फिसल गई। अब ट्वीटर से लेकर सभी प्रकार के सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी के उस बयान को लेकर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का सड़क हादसे में निधन
रामलीलामैदान पर राहुल गांधी अपनी बात रखते हुए कांग्रेस के जमाने से आज के समय में गेहूं के आटे के भाव (रेट) की तुलना कर रहे थे। उसी वक्त आटा को उन्होंने किलोग्राम के स्थान पर लीटर में तौल दिया। राहुल गांधी ने कहा, पहले आटा 22 रुपये लीटर था और आज 40 रुपये लीटर में बिक रहा है। राहुल गांधी का यह वीडियो जमकर शेयर किया गया। हालांकि, जानकारी होने के बाद इसका पूरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राहुल गांधी ने अपनी गलती सुधारी है।
राहुल गांधी के इस बयान को लेकर विपक्षी नेताओं ने भी चुटकी ली। हालांकि सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के उस बयान को वायरल कर चुटकी ली जा रही है। बताते चलें कि रामलीला मैदान, दिल्ली में आयोजित इस रैली में भारी भीड़ थी और इसमें भाग लेने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता आए थे।
यह भी पढ़ेंः मैं अल्लाह से दुआ करता हूं मुझे जमीन से जोड़े रखें और उन्हे ट्वीटर सेः गुलाम नबी आजाद