लंबी दौड़ में प्रतिका को प्रथम, फैज को दूसरा स्थान
टेंडर हार्ट्स इंग्लिश स्कूल में दो दिनी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
भदोही. टेंडर हार्ट्स इंग्लिश स्कूल में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतिय़ोगिता में कक्षा एक से इंटर तक के बच्चों ने सहभागिता की। नगर पंचायत घोसिया में स्थित टेंडर हार्ट्स इंग्लिश स्कूल के इस आयोजन के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर उत्साहित किया गया।
नर्सरी से कक्षा पांच तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल गतिविधियों में प्रतिभाग किया, जिसमें 200 मीटर लंबी दौड़, फ्राग जंप, लेग रेस में भाग लिया। लंबी दौड़ में छात्रा प्रतिका (कक्षा 2) ने प्रथम स्थान व इहरान फैज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में कक्षा 6, 7, 8, 9, 11 के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया। इसमें बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कांस्य पदक प्रदान किया गया। इस दौरान विद्यालय की डायरेक्टर कीर्तन कोकिला बरनवाल ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।