ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

निजी कार्यक्रम में भदोही पहुंचीं राज्यपाल, अधिकारियों ने हेलीपैड पर किया स्वागत

भदोही (संजय सिंह). उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रविवार को भदोही में थीं। एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भदोही पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का हेलीपैड पर स्वागत किया गया। उनका हेलीकाप्टर सुबह 8:30 बजे पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरा, जहां जिलाधिकारी विशाल सिंह, एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन और एडीएम (वित्त) वीरेंद्र सिंह मौर्य ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद राज्यपाल सड़क मार्ग से नगर पंचायत खमरिया के वार्ड संख्या 14 निवासी जफर खान के घर के लिए रवाना हो गईं। मझगवा मोहल्ले में जफर खान के आवास पर सपरिवार पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का स्वागत किया गया।

कालीन निर्यातक व समाजसेवी जफर खान, वकील खान, नगर अध्यक्ष महमूद आलम ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। राज्यपाल ने कालीन बुनाई, सिलाई सहित कालीन बनाने से लेकर उसके निर्यात तक के बारे में निर्यातक जफर खान से जानकारी ली। नगर अध्यक्ष महमूद आलम द्वारा नगर के प्रमुख समस्या से अवगत कराया।

जफर खान ने बताया कि राज्यपाल ने उनके घर आने का वचन दिया था, परंतु व्यस्तता होने की वजह से आ नहीं पा रही थीं। शनिवार को देर रात रविवार को प्रातः आठ से 10 बजे तक का कार्यक्रम निर्धारित हुआ। इस अवसर पर अकिल खान, बबलू खान, शकील खान सहित अन्य परिवार के लोग मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी चौकी, चौकी इंचार्ज आरएल यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button