ताज़ा खबर

युवाओं को समझाया साइबर अपराध से बचने का तरीका

मिशन शक्ति के तहत चलाया गया साइबर जागरूकता अभियान। जिला अपराध निरोधक समिति ने भी अभियान में की सहभागिता

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गुरुवार को डीएवी सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, (पीपीजीसीएल, बारा) में जिला अपराध निरोधक समिति, यातायात पुलिस और साइबर अपराध इकाई के संयुक्त तत्वाधान में मिशन शक्ति अभियान के तहत साइबर अपराध और यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं को साइबर अपराध से बचाव और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना रहा।

अध्यक्षता प्रधानाचार्या पुष्पांजलि साहू ने किया।  शुभारंभ मुख्य अतिथि सौभाग्य लक्ष्मी ने किया। कार्यक्रम में साइबर अपराध इकाई के इंजीनियर जयप्रकाश सिंह  ने छात्रों को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपाय, और साइबर बुलिंग से निपटने के तरीके बताए। उन्होंने बताया कि कैसे सोशल मीडिया का सही उपयोग किया जाए और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को तुरंत दें।

यातायात पुलिस अधिकारी इंद्रपाल वर्मा ने सड़क सुरक्षा के नियमों, हेलमेट और सीट बेल्ट की आवश्यकता और सड़क पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल से बचने के महत्व पर प्रकाश डाला। छात्रों को यातायात नियमों की अवहेलना के खतरों से अवगत कराया गया और उन्हें “सुरक्षित सड़क, सुरक्षित जीवन” का संदेश दिया गया।

इंटरएक्टिव सत्र में छात्रों ने साइबर सुरक्षा और यातायात से संबंधित अपने सवाल पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने प्रभावी और सरल भाषा में उत्तर दिया। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश, मुनेश सिंह टीकम सिंह मिशन शक्ति से राखी तिवारी वैशाली अग्रहरि अनुराधा सिंह नीतू चौबे उपनिरीक्षको से सभी उपस्थित छात्रों और शिक्षकों ने साइबर अपराध से बचने और यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली।

जिला अपराध निरोधक समिति सचिव संतोष कुमार, अजीत कुमार सिन्हा, आलोक गुप्ता प्रभारी शंकरगढ़, सुधीर कुमार प्रजापति, प्रेम बाबू, राजेश साहू संदीप सोनी पदाधिकारी, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, ओमप्रकाश प्रभारी निरीक्षक शंकरगढ़, मुनेश सिंह, टीकम सिंह उपनिरीक्षक  राखी तिवारी, वैशाली अग्रहरि, अनुराधा सिंह, नीतू चौबे, मिशन शक्ति थाना  बारा और स्कूल प्रशासन अवनीश सिंह, मोहम्मद मजहर निसार, सूर्यकांत उपाध्याय, प्रेम बाबू, कार्यक्रम संयोजक दीपक सिंह, राजकुमार शुक्ला, मोहित तिवारी, अंजली सिंह की उपस्थिति रही।

जादूगर नागेंद्र प्रताप ने हाथ की सफाई दिखाकर किया जागरूक

सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी जादूगर नागेंद्र प्रताप ने जादू प्रदर्शन से  अपने संबोधन में कहा, “आज के युग में साइबर अपराध और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। सचिव संतोष कुमार ने युवा पीढ़ी को शिक्षित करना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। मिशन शक्ति के तहत ऐसे अभियान समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें स्कूल प्रशासन ने जिला अपराध निरोधक समिति और पुलिस विभाग को इस उपयोगी पहल के लिए धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button