ताज़ा खबर

फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की नीयत से पीठ में भरवाया छर्रा

साजिश रचने वाली महिला, डाक्टर समेत चार अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). जानलेवा हमले की साजिश रचकर विपक्षी को जेल भेजवाने की नीयत से रचा गया ड्रामा मानधाता पुलिस ने खोल दिया है। इस मामले में एक महिला, महिला की पीठ में छर्रा भरने वाले तथाकथित डाक्टर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मानधाता पुलिस ने धारा 177, 419, 420, 467, 468, 471, 120बी का अभियोग डा. वरुण देव तिवारी, फूलचंद्र पटेल, संतोष पटेल और राधा देवी व आदेश कुमार दुबे के खिलाफ दर्ज किया है।

बताते चलें कि दो सितंबर को राधा देवी ने खुद पर तमंचे से फायर कर जानलेवा हमला किए जाने की शिकायत मानधाता पुलिस से की थी। पुलिस ने धारा 307 का केस दर्ज कर जांच शुरू की। मानधाता थाने के एसआई अनुज यादव ने छानबीन शुरू की, जिसमें मामला जमीनी रंजिश और पेशबंदी का सामने आया। मौका-मुआयना और छानबीन में फायरिंग की घटना प्रकाश में नहीं आने पर मानधाता पुलिस ने शिकायतकर्ता राधा से कड़ाई से पूछताछ की।

यह भी पढ़ेंः Police encounter in Pratapgarh: 25 हजार का इनामिया, टॉपटेन हिस्ट्रीशीटर घायल

इस पर वादिनी ने बताया कि एक साजिश के तहत उसने पति संतोष पटेल, गांव के फूलचंद्र पटेल पुत्र राममूरत व अपने वकील आदेश कुमार दुबे पुत्र गिरजाशंकर दुबे (निवासी ग्राम सिंगारपुर थाना बाघराय) के कहने पर डाक्टर वरुणदेव तिवारी (निवासी उंचडीह, मऊआइमा, प्रयागराज) के घर जाकर अपनी पीठ में छर्रा भरवाया।

इसके बाद पुलिस ने राधा देवी, संतोष पटेल व फूलचंद्र पटेल को गिरफ्तार किया गया और तीनों की निशानदेही पर डा. वरूण देव तिवारी को मेडिकल उपकरणों और दवाओं आदि के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक व्यक्ति भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर भाग निकला। वरुणदेव ने भी पूछताछ में छर्रा भरवाने की बात स्वीकार की। साथ ही यह भी बताया कि जो व्यक्ति भाग निकला है, वह आदेश दुबे है। पुलिस आदेश दुबे की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ेंः साउथ एशिया टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजे गए भदोही के शिक्षक अशोक और विवेक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button