The live ink desk. रूस (Russia) के पूर्वी तट पर आए भूकंप ने शेवेलुच ज्वालामुखी को भड़का दिया है। 7.0 तीव्रता वाले भूकंप के बाद शेवेलुच ज्वालामुखी फट गया है। ज्वालामुखी में हुई विस्फोट के बाद सैकड़ों मीटर ऊंचा गुबार उठा और दस किमी का पूरा एरिया राख के गुबार ढक गया।
ज्वालामुखी से भारी मात्रा में लावा भी निकला है। ज्वालामुखी फटने से सुनामी का खतरा भी बना हुआ है। समाचार लिखे जाने तक जनहानि की कोई खबर नहीं है। यह ज्वालामुखी रूस के पूर्वी तट पर स्थित शहर पेत्रोपावलोव्सक-कामचेत्स की से लगभग 55 मील के फासले पर स्थित है।
विशेषज्ञों की टीम इमारतों की जांच कर रही है कि भूकंप के तेज झटकों से इन्हें कितना नुकसान पहुंचा है। इस शहर की कुल आबादी 1,81 लाख है।
रविवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) आए भूकंप की तीव्रता सात मापी गई है। भूकंप का केंद्र सुदूर-पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप का तट रहा। संयुक्त राज्य भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के अधिकारियों के मुताबिक यह भूकंप सुबह सात बजे के बाद आया।
दूसरी तरफ, अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली का कहना है कि इस भूकंप से रूस के समुद्र से सटे इलाकों में सुनामी की खतरनाक लहरें आ सकती हैं। चेतावनी में कहा गया है कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर तक सुनामी का खतरा है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक भूकंप का केंद्र 30 मील की गहराई में स्थित था।