लखनऊ/प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा की जा रही सिपाही भर्ती की परीक्षा चौथे दिन भी सकुशल संपन्न हो गई। सूबे के 1174 परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया गया। दोबारा करवाई जा रही परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को रोडवेज बस में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है, जो 29 अगस्त से शुरू होकर एक सितंबर तक जारी रहेगी।
इस परीक्षा के चौथे दिन प्रथम पाली में 71.51 फीसद तो दूसरी पाली में 72.09 फीसद अभ्यर्थी उपस्थित रहे। पहले तीन दिन हुई परीक्षा में भी अभ्यर्थियों की उपस्थिति कमोवेश ऐसी ही रही है।
आज, 30 अगस्त को परीक्षा के लिए कुल 9,63,613 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, इसमें से 8,03,842 अभ्यर्थियों ने प्रवेशपत्र डाउनलोड किया था। इसके सापेक्ष प्रथम पाली में 3,44,590 और दूसरी पाली में 3,47,346 अभ्यर्थियों ने अपने सेंटर पर परीक्षा दी।
प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान 61 तो दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 33 संदिग्ध/ फर्जी अभ्यर्थी भी पकड़े गए, जिनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। चौथे दिन कुल पंजीकृत 9,63,613 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 6,91,936 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है।
दोबारा करवाई जा रही यह परीक्षा पांच दिन में पूरी की जा रही है। पहले तीन दिन की परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्त को हो चुकी है। आज चौथे दिन की परीक्षा हुई। जबकि 31 अगस्त अर्थात कल परीक्षा का आखिरी दिन है।
कांस्टेबल के 60,244 पदों के लिए हो रहे एग्जाम में उत्तर प्रदेस के 67 जिलों के 1174 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक दिन 9.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा की अनुमति दी जा रही है। परीक्षा दो घंटे की हो रही है, इसमें पांच मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है।
दूसरी तरफ, प्रतापगढ़ जनपदमें भी शुक्रवार को 11 केंद्रों पर दोनों पाली में परीक्षा संपन्न हुई। प्रथम पाली में सुबह 10 से 12 बजे व दूसरी पाली में दोपहर तीन से पांच बजे परीक्षा संपन्न करवाई गई। आज की परीक्षा के लिए कुल 8,448 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
परीक्षा को सकुशल संपन्न करवाने के लिए जिलाधिकारी संजीव रंजन, एसपी डा. अनिल कुमार लगातार भ्रमण करते नजर आए। इसके अलावा पुलिस-प्रशासन की टीमें भी परीक्षा केंद्रों पर डटी रहीं। परीक्षा केंद्रों व कक्ष की सीसीटीवी से निगरानी की गई।