अवधताज़ा खबरपश्चिमांचलपूर्वांचलबुंदेलखंडराज्य

पुलिस भर्तीः तीसरे दिन की परीक्षा में 30%अभ्यर्थी नहीं पहुंचे परीक्षा केंद्र

तीन दिन की परीक्षा में कुल 762302 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा, पीएसी के सिपाही समेत कुल 14 गिरफ्तार

लखनऊ/प्रयागराज/प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सीधी भर्ती के लिए करवाई जा रही परीक्षा का आज (25 अगस्त) तीसरा दिन भी शांतिपूर्ण रहा। तीसरे दिन की परीक्षा के लिए कुल 9,63,671 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था, जिसमें से परीक्षा के लिए 8,20,150 अभ्यर्थियों ने प्रवेशपत्र डाउनलोड किया था।

उम्मीद थी कि तीसरे दिन ठीकठाक परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर तक पहुंचेंगे, लेकिन आज हुई दोनों पाली की परीक्षा में लगभग 30 फीसद परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। प्रथम पाली में 4,81,836 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 3,37,647 अभ्यर्थी तो दूसरी पाली में 3,41,120 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। इस दौरान प्रथम पाली में 84 तो दूसरी पाली में 101 अभ्यर्थी संदिग्ध पाए गए।

23, 24 और 25 अगस्त को हुई परीक्षा के दौरान अब तक कुल 7,62,302 अभ्यर्थी परीक्षा छोड़ चुके हैं। 60 हजार से अधिक पदों के लिए 48 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। तीसरे दिन की परीक्षा में 2,84,904, दूसरे दिन 3,06,223 और पहले दिन 1,71,165 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे।

इन तीन दिनों के दौरान हुई परीक्षा को लेकर 29 एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने, झूठा आश्वासन देकर पैसा मांगने जैसे मामले शामिल हैं। परीक्षा के तीसरे दिन सूबे के अलग-अलग थानों में कुल दर्जनभर केस लिखे गए और 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किए गए लोगों में यूपी पुलिस के दो सिपाही भी शामिल हैं। यह गिरफ्तारियां जिला पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ ने की थी। यह कार्रवाई कानपुर, जौनपुर, झांसी, बलरामपुर समेत अन्य जिलों में की गई है। अरेस्ट किए गए लोगों में अभ्यर्थी और दूसरे के स्थान परपरीक्षा देनेवाले साल्वर भी शामिल हैं। इसमें पीएसी का एक सिपाही भी शामिल है। 45वीं वाहिनी पीएसी (PAC) में तैनात सिपाही भगवान सिंह दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button