डिप्टी सीएम ने कंपनी बाग में पौधरोपण अभियान का किया आगाज
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सूबे के डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य ने शनिवार को कंपनी बाग (चंद्रशेखर आजाद पार्क) में हरिशंकरी का पौधा लगाकर इस अभियान का आगाज किया। पौधरोपण के पश्चात उन्होंने मौके पर आयोजित कार्यक्रम को भी संबोधित किया।
वृक्षारोपण जन अभियान-2024 को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा 36.50 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य रखा है। सभी प्रदेशवासियों को लक्ष्य की पूर्ति के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए और अपने वर्तमान और आने वाले समय के लिए पौधरोपण और संरक्षण को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा।
प्रयागराज जनपद में भी 85 लाख पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा गया हैऔ र यह लक्ष्य तभी प्राप्त होगा, जब जिले प्रत्येक नागरिक पौधरोपण को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझेगा। डिप्टी सीएम ने सूबे के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर भी विचार रखे और निकलते समय मीडिया से भी बातचीत की।
कांवड़ यात्रा को लेकर इन दिनों सूबे की राजनीति गरमाई हुई है। विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, विपक्ष पूरी तरह से मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा है। वह अनादिकाल से चली आ रही पवित्र कांवड़ यात्रा को प्रभावित करना चाह रहा है। अखिलेश यादव के द्वारा दिए गए बयान पर जब मीडिया ने सवाल दागा तो कहा, विपक्ष पहले कांवड़ यात्रा ले जाकर महादेव का जलाभिषेक करे, इससे जो विकृति है, वह स्वतः खत्म हो जाएगी।
इसके पूर्व पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा बमरौली एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया गया।