देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल में मेडिकल कैंप का आयोजन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनापार के विकास खंड चाका ब्लॉक के अति पिछड़े क्षेत्र बसवार में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल और इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस मेडिकल कैंप का क्षेत्रीय नागरिकों ने भरपूर लाभ उठाया। स्थानीय लोगों ने कैंप में न सिर्फ इलाज करवाया, बल्कि निशुल्क दवाओं और विभिन्न प्रकार की जांच का भी लाभ उठाते हुए इस आय़ोजन की सराहना की।
यह भी पढ़ेंः बवासीर से बचने के लिए अपनाएं तनावमुक्त, व्यवस्थित जीवनशैली
यह भी पढ़ेंः PRAYAGRAJ: नेत्र शिविर 400 मरीजों ने करवाई मुफ्त जांच
इस कैंप में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. सुबोध जैन, सचिव डा. आशुतोष गुप्ता, शिविर संयोजक डॉ शार्दूल सिंह, डॉ युगांतर पांडेय, डा. सुभाषचंद्र वर्मा, डा. चंद्रशेखर, डा. विनीता मिश्रा, डा. तरू पांडेय, डा. अशोक अग्रवाल, डा. अतुल दुबे, डा. भूपेंद्र पांडेय, डा. उत्सव सिंह, डा. मोना दुबे, डा. त्रिभुवन सिंह आदि उपस्थित रहे।
विद्यालय के निदेशक चंद्रभान राय ने समस्त क्षेत्रवासियों, विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ को कुशल स्वास्थ्य एवं समृद्धि की शुभकामनाएं देते हुए समस्त डाक्टर समूह का आभार व्यक्त किया है। प्रधानाचार्य शशांक शर्मा ने समस्त क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर चेक-अप कराने एवं डाक्टरों के बेहतर चेक-अप धन्यवाद ज्ञापित किया।