अवधताज़ा खबरराज्य

उड़ाका दल के खौफ से कइयों ने छोड़ी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा

सोमवार से शुरू हुआ एग्जाम 14 अगस्त को होगा समाप्त। आठ केंद्रों पर चल रही परीक्षा

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). डीएलएड (बीटीसी) के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षासोमवार से शुरू हो गई। कुल पंजीकृत 1984 अभ्यर्थियों के लिए आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा के प्रथम दिन डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर नकल विहीन परीक्षा कराने का निर्दश दिया। राजकीय बालिका इंटर कालेज कटरा, कुलभाष्कर आश्रम इंटर कालेज एवं राजकीय इंटर कालेज का उड़ाकाल दल ने निरीक्षण किया।

डायट प्राचार्य ने बताया कि  राजकीय बालिका इंटर कालेज में दोपहर दो बजे निरीक्षण किया गया। यहां आठ कमरों में परीक्षा हो रही थी। परीक्षा केंद्र पर पर डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2021 एवं 2018 के कुल 201 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिसके सापेक्ष सोमवार को 70 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

डायट के द्वारा प्रत्येक कमरों के लिए दो-दो पर्यवेक्षकों को लगाया गया है, जो उत्तर पुस्तिका के सील होने तक मौके पर मौजूद रहते हैं। इसी क्रम में  कुलभाष्कर आश्रम इंटर कालेज में प्रशिक्षण वर्ष 2019 के कुल 350 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिसके सापेक्ष 34 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

यहां भी कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा करवाई गई। राजकीय इंटर कालेज मेंदूसरे पहर तीन बजे निरीक्षण के दौरान 13 कमरों में परीक्षा होती मिली। इस केंद्र पर डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2021 एवं 2018 के कुल 500 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

500 प्रशिक्षुओं के सापेक्ष कुल 491 ने परीक्षा मेंउपस्थिति दर्ज कराई। निरीक्षण के दौरान डायट प्राचार्य ने कक्ष निरीक्षकों को निर्देशित किया कि प्रश्नपत्र पर नाम व अनुक्रमांक के अलावा कुछ भी लिखने की अनुमति न दीजाए।

डीएडएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 12 अगस्त से शुरू हुई है, जो 14 अगस्त तक आठ परीक्षा केंद्रों पर चलेगी। प्रथम दिन सभी परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button