प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पारिवारिक कलह से ऊबे तीन लोगों ने एक साथ शहर के नये यमुना पुल से छलांग लगा दी। जिस वक्त यह घटना घटी, राहगीरों ने शोर मचाया तो नीचे मौजूद जल पुलिस के साथ गोताखोर एक्टिव हो गए और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाल लिया। तीनों को हास्पिटल ले जाया गया।
कीडगंज के बैहराना निवासी इन तीनों लोगों में एक 35 वर्षीय पुरुष के साथ 35 व 42 वर्षीय दो महिलाएं शामिल हैं। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। प्रयागराज पुलिस के मुताबिक तीनों के एक साथ कूदने के बाद जल पुलिस ने द्वारा त्वरित बचाव कार्य करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद तीनों लोगों को पानी से डूबने से बचाते हुए सकुशल बाहर निकाला।
गौरतलब है कि नया यमुना पुल सुसाइड को रोकने के लिए पुल के ऊपर भी गार्ड लगाए जाते हैं। ताकि, कोई भी पुल के ऊपर से न कूदने पाए। यदि इस दौरान गार्ड की नजर से कोई बचकर कूद जाता है तो उसके लिए नीचे जल पुलिस मौजूद रहती है। जल पुलिस सहित बाढ़ राहत बी दल 42वीं वाहिनी पीएसी के जवानों ने स्थानीय गोताखोरों के साथ बीते कुछ माह के दौरान कई लोगों की जान बचाई।