राज्य

इनामिया की तलाश में उत्तराखंड गई UP Police पर हमला, असलहा छीनकर बनाया बंधक

मुरादाबाद (the live ink desk). जनपद के ठाकुरद्वारा थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच पर उत्तराखंड में ग्रामीणों द्वारा हमला बोल दिया गया। इस दौरान उत्तराखंड के ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम को बंधक बनाकर हथियार छीन लिया गया। जब पुलिस कर्मियों ने वहां से निकलने की कोशिश की, उस समय फायरिंग की घटना हुई। इस हमले में यूपी पुलिस के पांच पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। इसके अलावा दो पुलिस कर्मी मौके सेलापता हो गए थे, जो बाद में मिल गए। फायरिंग और हमले की इस घटना में रास्ते से गुजर रही एक महिला गोली की चपेट में आकर काल का शिकार हो गई।

यह भी पढ़ेंः दरवाजे पर उत्पात कर रहे नशेड़ियों ने भाजपा नेता को पीटकर मार डाला, बेटा गंभीर

बताते चलें कि ठाकुर (मुरादाबाद जनपद) थाना पुलिस खनन माफिया जफर अली की तलाश में थी। गैंगस्टर जफर अली के बारे में सुराग मिलने पर पुलिस टीम ने पीछा किया तो भागकर उत्तराखंड की सीमा में पहुंच गया और वहां पर एक मकान में शरण ले ली। मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि जफर 50 हजार रुपये का इनामिया है। यह वांछित हैं। टीम के द्वारा पीछा किए जाने के बाद इसने एक स्थान पर शरण ले ली। जब पुलिस टीम पहुंची तो वहां के लोगों ने पुलिस टीम को बंधक बना लिया और असलहा छीन लिया।

पुलिस टीम के साथ मारपीट और फायरिंग की गई। यूपी पुलिस के दो कर्मियों को गोली लगी है। कुल पांच पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। इसके अलावा उत्तराखंड की पुलिस द्वारा एक महिला की मौत की पुष्टि की गई है।

यह भी पढ़ेंः Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में चार डकैतों को लगी गोली, 2.45 नगद और जेवरात बरामद

50 हजार रुपये के इनामिया खनन माफिया जफर की गिरफ्तारी के दौरान यूपी पुलिस टीम पर यह हमला उत्तराखंड में कुंडा के ग्राम भरतपुर में किया गया। इस दौरान हुई फायरिंग में जसपुर के गुरजीत कौर (28) पत्नी गुरताज सिंह भुल्लर की मौत हुई है। गुरजीत की मौत के मामले में कुंडा पुलिस ने यूपी पुलिस के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

ठाकुरद्वारा पुलिस को इनपुट मिला था कि 50 हजार का इनामिया, खनन माफिया जफर अली, भरतपुर निवासी गुरजीत सिंह के यहां छिपा हुआ है। उसी की तलाश में ठाकुरद्वारा कोतवाल योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी टीम बुधवार शाम गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी। इस मामले में उत्तराखंड के डीजी अशोक कुमार की तरफ से घटना की जांच के निर्देश दिए गे हैं। उद्धमसिंह नगर पुलिस को फायरिंग करने वालों की तलाश और जांच का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button