शंकरगढ़ की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में नजमीन को मिली दोहरी सफलता। कबड्डी प्रतियोगिता में बसहरा उपरहार और लालापुर की टीम ने मारा मैदान
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विकास खंड शंकरगढ़ की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन राजा कमलाकर इंटर कॉलेज में किया गया। आरकेआईसी में हुई इस प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्ग के विद्यार्थियों ने अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। पूरी प्रतियोगिता में धावक नजमीन ने दोहरी सफलता अर्जित की।
प्राथमिक स्तर की 50 मी. दौड़ में आर्यन, नाजमीन प्रथम स्थान, 100 मी. दौड़ में आनंद कुमार और नाजमीन प्रथम स्थान, जूनियर स्तर 100 मी. दौड़ समर और साधना प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कबड्डी के प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में बसहरा उपरहार और बालिका वर्ग में लालापुर की टीम प्रथम रही।
इस प्रतियोगिता का आयोजन 26 अक्टूबर को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ शंकरगढ़ राम विलास राय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का आगाज किया, इसके पश्चात बच्चों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। तत्पश्चात फीता काट कर खेल की शुरुआत की गयी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़ शिव औतार द्वारा की गयी। प्रतियोगिता में प्राथमिक एवं जूनियर स्तर में एथलेटिक्स कबड्डी, खो-खो, लम्बी कूद, दौड आदि विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गयी।
कार्यक्रम में बृजेश सिंह, राजेश सिंह, कल्याणचन्द्र, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, विजय कुमार सिंह, मनोज कुमार केसरवानी, नृपेन्द्र सिंह, राहुल सिंह गिरजा शंकर श्रीवास्तव, आरिफा मुजीब, कमलेश सिंह, राजेन्द्र सिंह, पदमाकर सिंह, हेमलता सिंह, पुष्पलता सिंह, नीलम सिंह, मनमोहन सिंह, प्रमोद सिंह, विवेकानन्द, अशोक कुमार यादव, मान सिंह, विजय धर द्विवेदी, कौशलेश सिंह
मौजूद रहे। संचालन नारायण सिंह पटेल, संकेत कुमार यादव ने किया।सुनील कुमार द्विवेदी एवं सभी अनुदेशकों ने सभी खेलों को निर्विवाद रूप से सम्पन्न कराया।
One Comment