बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री वितरण करने के दौरान हेलीकाप्टर में आई तकनीकी खामी
The live ink desk. बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पैकेट सामग्री कावितरण कर रहा सेना का एक हेलीकाप्टर हादसे का शिकार हो गया। सामग्री वितरण के दौरान ही हेलीकाप्टर में तकनीकी खामी आ गई। इस वजह से पानी में ही हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। फिलहाल, हेलीकाप्टर का पायलट समेत सभी अन्य जवान सुरक्षित है।
उपचार के लिए सभी को एयरलिफ्ट करके गोरखपुर वायुसेना हास्पिटल ले जाया गया है। वायुसेना ने इस हादसे के जांच के आदेश दिए हैं। बताते चलें कि नेपाल में आई आपदा के चलते बिहार भी बाढ़ के संकटों से जूझ रहा है। कई नदियां उफान पर हैं और एक बड़े भूभाग पर बाढ़ केपानी का कब्जा हो गया है। हजारों लोग फंसे हुए हैं।
लोगों को बचाने और राहत सामग्री पहुंचाने के लिए बिहार सरकार के अलावा केंद्र सरकार भी अपने स्तर से प्रयासरत है। इसी कार्य के लिए रेस्क्यू आपरेशन में वायुसेना का हेलीकाप्टर भी लगाया गया था। बुधवार को मुजफ्फरपुर में बाढ़ राहत सामग्री वितरण के दौरान सेना का एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी।
वायुसेना का यह हेलीकाप्टर राहत सामग्री के साथ सीतामढ़ी जा रहा था। तभीऔराई प्रखंड के घनश्यामपुर इलाके में इसकी इमरजेंसीलैंडिंग करवानी पड़ी। हालांकि, इस हादसे में हेलीकाप्टर का पायलट समेत सभी जवान सुरक्षित हैं। हादसे के बाद बाढ़में फंसे लोगों ने ही आगे आकर हेलीकाप्टर से सभी जवानों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।
सूचना मिलते ही मुकामी अधिकारियों के अलावा सेना की दूसरी टीम मौके पर पहुंच गई और हेलीकाप्टर से ही एयरलिफ्ट करके सभी को वायुसेना के हास्पिटल गोरखपुर ले जाया गया। मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने मीडिया को बताया कि सेना के चार जवानों को एनडीआरएफ की टीम व स्थानीय लोगों ने बचाया। वह चोटिल हुए हैं, लेकिन सभी सुरक्षित हैं।
पुणे में निजी कंपनी का हेलीकाप्टर क्रैश, तीन की मौत
दूसरी तरफ महाराष्ट्र के पुणे में एक निजी हेलीकाप्टर हादसे का शिकार हो गया। हेलीकाप्टर में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई। यह हादसा पुणे जनपद के पिंपरी-चिंचवड़ के बावधन इलाके में केके राव पहाड़ी के नजदीक हुआ।
बुधवार को हुए हादसे के बाद स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की मदद से हेलीकाप्टर में लगी आग पर काबू पाया गया। पुणे पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पुणे पुलिस के मुताबिक यह हेलीकॉप्टर ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के पास से जुहू जाने के लिए उड़ा था। उड़ान भरने के तकरीबन पांच मिनट बाद ही यह क्रैश हो गया। क्रैश होते ही हेलीकाप्टर में आग लग गई, जिससे हेलीकाफ्टर में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई।
हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर पिंपरी-चिंचवाड़ के डीसीपी विशाल गायकवाड़ ने मीडिया को बताया कि हेरीटेज एविएशन कंपनीके हेलीकाप्टर ने आक्सफोर्ट हेलीपैड बावधान से उड़ान भरी थी। बुधवारर सुबह 7.30 बजे इसके दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। हादसे में दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई। डीजीसीए ( DGCA) ने इसकी जांच करेगा।
3 Comments