प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कई साल बाद नौ अगस्त यानी शुक्रवार को अगस्त क्रांति के शहीदों को नमन करने के लिए शहीदवॉल पर “एक रोशनी शहीदों के नाम” जलाई गई। भारत माता के जयकारे के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ।
उल्लेखनीय है कि शहीदवॉल सुंदरीकरण योजना के तहत स्मार्ट सिटी इसका सुंदरीकरण कर रहा है, किंतु कार्य लगातार विलंबित हो रहा है। भारत भाग्य विधाता संस्था ने पूर्व की तरह यहां कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय किया और अगस्त क्रांति के मौके पर शहीदों के नाम रोशनी की गई।
संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा मोमबत्ती जलाकर क्रांतिकारियों को नमन किया गया, साथ ही काकोरी ट्रेन एक्शन पर चर्चा की गई। ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कहा, काकोरी ट्रेन एक्शन ने ब्रिटिश सत्ता की नींद उड़ा दी थी। देश की आजादी के लिए अमर क्रांतिकारियों का यह त्याग सदैव हम सभी को प्रेरित करता रहेगा। कार्यक्रम में दिनेश तिवारी, विनीत श्रीवास्तव, मोहम्म आमिर, राहुल दुबे, अनुराग द्विवेदी, अमित उपाध्याय, श्यामू कुशवाहा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।