अवध
प्राचीन वासुदेव महाराज के धाम में सुंदरकांड और भंडारा आज
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अति प्राचीन वासुदेव महाराज के धाम में शनिवार, 10 सितंबर को दूसरे पहर सुंदरकांड पाठ, महाआरती और विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सभासद ज्योति केसरवानी व सुजीत कुमार केसरवानी (नगर अध्यक्ष विहिप, बजरंग दल) ने संयुक्त रूप से बताया कि पटहट रोड, लाइनपार शंकरगढ़ में शनिवार को दूसरे पहर साढ़े तीन बजे से सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः पितृपक्षः श्राद्ध और तर्पण से खुश होंगे पितर, धन-धान्य से भरा रहेगा घर
सुजीत केसरवानी ने इस आयोजन में समस्त क्षेत्रवासियों से शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है। बताया कि समस्त नगरवासियों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पाठ के साथ-साथ महाआरती की जाएगी। प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देर शाम तक चलेगा।