अवध

सीआरपीएफ एवं प्रिम रोज़ शिक्षा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

करेली के विभिन्न पार्कों में की गई साफ-सफाई, सफाई को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान

प्रयागराज (टी. महमूद). महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का जो सपना देखा था। उसे पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए रविवार, एक अक्टूबर को सीआरपीएफ 95 बटालियन एवं प्रिम रोज़ शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

करेली ई ब्लॉक में स्थित पार्कों में असिस्टेंट कमांडेंट शिव मोहन दीक्षित एवं प्रबंधक फरहान आलम के निर्देश में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चला। स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कर पार्कों में साफ-सफाई की गई। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को अपने आसपास साफ सुथरा रखने के लिए आह्वान किया गया। लोगों को स्वच्छता की जरूरत और सूखे व गीले कचरे के निस्तारण से भी अवगत कराते हुए सफाई को दिनचर्या में शामिल करने की अपील की गई।

छात्र-छात्राओं ने दी स्वच्छांजलिः गोपाल विद्यालय परिसर में चला स्वच्छता अभियान
 हिंदी व्याकरण प्रतियोगिताः 35 स्कूलों के 530 छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा

स्वच्छता अभियान में तहसीलदार (न्यायिक) अनंतराम अग्रवाल कौशांबी, नायब तहसीलदार देवकांत पांडेय एवं राजीव कुमार शुक्ल, वरिष्ठ कलाकार व कवि तलत महमूद, एसएचओ करेली एन राय, निरीक्षक केशव मौर्य ने बताया कि स्वस्‍थ शरीर में स्वस्‍थ मन का वास होता है। यदि मन स्वस्थ होगा तो हम अपनी समस्याओं का समाधान भी अच्छे से कर सकेंगे और जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

 एक भारत संस्कृति संगमः सीआरपीएफ कैंपस में लगा बाल कलाकारों का जमघट
बीच राह बिखर गए सपनेः ट्रक से कुचलकर पिता-पुत्री की मौत, परीक्षा देने जा रही थी अदिति

कार्यक्रम में सीआरपीएफ के जवान, स्थानीय लोगों ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर करेली के पार्कों में स्वच्छता अभियान के तहत लोगों जागरुक किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद सलामत उल्लाह खान, गुफरान खान, शिवम दुआ, अर्शी खान, एसआई तिवारी, एएसआई रंजन, एसआई वेद प्रकाश, एसआई बिंदु माधव, रामकुमार, उमाशंकर, विद्या सागर एवं प्रिम रोज़ शिक्षा संस्थान एवं सीआरपीएफ के समस्त टीम उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button