अवध

Umesh Pal के परिवार का प्रत्येक सदस्य मेरे पारिवारिक सदस्य की तरहः केशव मौर्य

उमेश पाल हत्याकांड के दो माह बाद धूमनगंज स्थित आवास पर पहुंच केशव मौर्य ने परिजनों से की मुलाकात, जताई संवेदना

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). 24 फरवरी को गोलियों का शिकार हुए अधिवक्ता Umesh Pal के घर पहुंचकर डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने उमेशपाल हत्याकांड में शहीद हुए दोनों सरकारी गनर को भी नमन किया। शोकाकुल परिवारीजनों से मुलाकात करते हुए केशवप्रसाद मौर्य ने कहा, प्रदेश सरकार उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है। उन लोगों की सुरक्षा में कोई कमी न रहने पाए, इसके लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं।

इस दौरान परिवार के लोगों ने सुरक्षा और इस तरह की घटना दोबारा न होने पाए, इसे लेकर आशंका जाहिर की। परिवारीजनों को सांत्वना देने के बाद उप मुख्यमंत्री उस दुकान में भी गए, जहां पर उमेशपाल हत्याकांड में फायरिंग करने वाले शूटर मौजूद थे।

 प्रयागराज और गाजीपुर से आए थे जमीन कब्जा करवाने, राइफल-पिस्टल संग 15 गिरफ्तार
अतीक ब्रदर्स के हत्यारोपी शूटर शनी सिंह के भाई की दुकान बंद, पुलिसिया पहरे में परिवार
 16 साल में तीन पार्टी बदलने वाले ‘नंदी’ को अखर रहा रईसचंद्र का भाजपा में आना!
 रिमांड पूरी होने के बाद जेल भेजे गए माफिया ब्रदर्स के हत्यारोपी लवलेश, शनी और अरुण

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए केशवप्रसाद मौर्य ने कहा, इस दुखद घटना के बाद से व्यस्तताओं की वजह से यहां आना नहीं होपाया था। उमेश पाल के परिवार का हर सदस्य मेरे परिवार की तरह है। उनकी सुरक्षा में कोई कमी न रहने पाए, इसके लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं। पुलिस सुरक्षा में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर केशव मौर्य ने कहा कि पुलिस पर भरोसा रखिए।

केशवप्रसाद मौर्य ने कहा, उत्तर प्रदेश पुलिस सूबे की करोड़ों जनता की सुरक्षा का कवच है। उमेश पाल की सुरक्षा में लगे दोसुरक्षाकर्मियों ने भी अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। अलकायदा की धमकी पर कहा कि हमारी सरकार हर धमकी से निपटने में सक्षम है। बता दें कि बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रकरण से जुड़े उमेश पाल की उनके घर के पास ताबड़तोड़ गोलियां और बम बरसाकर हत्या कर दी गई थी। 24 फरवरी, 2023 को हुए इस हत्याकांड में उमेश पाल को दो सरकारी गनर भी शहीद हो गए थे। उमेश पाल की हत्या में माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, बेटे असद और पत्नी शाइस्ता परवीन, बमबाज गुड्डू मुस्लिम सहित दर्जनभर लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button