स्वरोजगार के लिए दिया जाएगा मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण, 15 सितंबर तक करें आवेदन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मधुमक्खी पालन (Beekeeping) कर आजीविका से जुड़ने व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तीन माहके प्रशिक्षण के लिए 15 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है।
मधुमक्खी पालन (Beekeeping) अनुपूरक कृषि उद्यम के रूप में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। मधुमक्खियों से शहद उत्पादन के साथ-साथ फसलों में पर-परागण से पौधों की जीवितता एवं उत्पादन में वृद्धि होती है। कृषि के साथ-साथ अन्य ऐसे अनुपूरक व्यवस्था अपनाने की आवश्यकता है, जिसमें भूमि की ज्यादा जरूरत न हो। इसके लिए वैज्ञानिक पद्धति से मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के उद्देशय से उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण केंद्र, प्रयागराज में दीर्घकालीन मुधमक्खी पालन प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
शबे चेहल्लुम पर रानीमंडी से निकला जुलूस, दुलदुल की ज़ियारत को जुटे हज़ारों लोग |
भागवत कथा के अंतिम दिन सम्मानित किए गए विद्वतजन, संध्योपासन विधि पुस्तिका का विमोचन |
इसके तहत तीन माह (90 दिवसीय) प्रशिक्षण का शुभारंभ 16 सितंबर से शुरू हो रहा है, जो 15 दिसंबर तक चलेगा। Beekeeping का प्रशिक्षण राजकीय मौन पालन प्रशिक्षण केंद्र, कंपनीबाग में दिया जाएगा। प्रशिक्षण निशुल्क है। इसमें भाग लेने वाले प्रशिक्षार्थियों को रहने व खाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। इस प्रशिक्षण में पुरूष एवं महिलाएं भाग ले सकती हैं, जिसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा आठ पास होना आवश्यक है। प्रशिक्षण के लिए राजकीय उद्यान अधीक्षक के कार्यालय पर संपर्क किया जा सकता है।