अवधराज्य

छह महीने तक संबंधित थानों में हाजिरी लगाएंगे चार गुंडे

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने गुंडा नियंत्रण अधिनियम में चार अभियुक्तों को छह माह के लिए जिला बदर घोषित किया है।

पुलिस आयुक्त न्यायालय ने गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत अबूबकर पुत्र अनवर अहमद (निवासी रसूलपुर, काशीपुर, बमरौली, धूमनगंज वर्तमान थाना पूरामुफ्ती) को थाना पूरामुफ्ती में, आसिफ आलम पुत्र तेजव्वर हुसैन (निवासी इब्राहिमपुर भरेठा, धूमनगंज) थाना धूमनगंज में छह माह तक लगातार  महीने में एक बार हाजिरी लगाने का आदेश दिया है।

इसी तरह अदनान पुत्र अशफाक अहमद (निवासी टिकरी उपरहार, पूरामुफ्ती) को थाना पूरामुफ्ती में आदेश की तिथि से अगले छह  माह की अवधि तक प्रत्येक माह में एक बार हाजिरी लगाने के लिए निर्देशित किया गया है।

इसी तरह सत्यम सिंह पुत्र विष्णु प्रताप सिंह (निवासी खरकौनी, नैनी) को थाना नैनी में आदेश की तिथि से अगले तीन महीने तक प्रत्येक 15 दिवस में उपस्थित दर्ज कराने का आदेश दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button