अवध

Web series: नवंबर में रिलीज होगी ‘इलाहाबादी भौकाल’, नजर आएगी इलाहाबाद की खूबसूरती

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कभी रुपहले पर्दे पर रिलीज होने वाली फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। अब, समय बदल गया है। तकनीकी बदल गई है। बदलाव की इस बयार में फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज (Web series) का चलन तेजी से बढ़ा है। हाल के दिनों में आई बहुत से वेब सीरीज ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा। नतीजतन फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं और अभिनेत्रियों का रुझान भी वेब सीरीजी की तरफ बढ़ा।

फिल्म इंडस्ट्री को बेताज बादशाह के रूप में अमिताभ बच्चन को देने वाली संगमनगरी में ऐसे बहुत से युवा हैं, जो फिल्म लाइन में अपना करियर बनाना चाहते हैं। वे अच्छे अभिनेता भी हैं, पर अच्छा प्लेटफार्म न मिलने के कारण प्रतिभा को वह मुकाम नहीं मिल पा रहा।

 गजब! शहर में आपरेशन और गांव में देखभाल, लापरवाही में जान से हाथ धो बैठा युवक
 Har Ghar Nal Yojana: चौपाल लगा डीएम ने किया सत्यापन, जल संरक्षण की अपील

SWS Arts के सचिव श्रवण शुक्ल जिले के होनहार युवाओं को साथ लेकर एक वेब सीरीज (Web series) का निर्माण कर रहे हैं। ‘इलाहाबादी भौकाल’ (Allahabadi Bhaukaal) के नाम से बन रही वेब सीरीज में प्रयागराज की ही कला प्रतिभा देखने को मिलेगी। श्रवण शुक्ल ने बताया कि वेब सीरीज ‘इलाहाबादी भौकाल’ में करेली के करामात की चौकी के साकिब सिद्दीकी बतौर अभिनेता काम रह हैं। वेब सीरीज (Web series) अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है।

श्रवण शुक्ल ने बताया कि आगामी नवंबर में वेब सीरीज Allahabadi Bhaukaal रिलीज होगी। वेब सीरीज के डायरेक्टर राहुल शुक्ल ने बताया कि इस फिल्म में 1980 के बाद की तारीख को फिल्माया गया है। इस फिल्म में साकिब सिद्दीकी के साथ अन्नू विश्वकर्मा भी नजर आएंगे। सरवंत शुक्ल के साथ मनोज राजपूत, राम भवन, डा. कुदरत उल्लाह, मल्लू पाल, अखलेश अखिल, चंदा देवी और विष्णु राजपूत वेब सीरीज में अपनी अदाकारी दिखाएंगे।

‘इलाहाबादी भौकाल’ (Allahabadi Bhaukaal) में मुख्य भूमिका निभाने वाले साकिब सिद्दीकी कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह नाना पाटेकर के साथ लाल बत्ती वेब सीरीज में भी शामिल रहे हैं। इलाहाबादी भौकाल वेब सीरीज की शूटिंग राजरूपपूर, करेंहदा, सैदपुर और करेली साठ फीट रोड पर हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button