अवधताज़ा खबरराज्य

जश्न-ए-आजादी पर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाएंगे चौक-चौराहे

स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के संबंध में सीडीओ ने की बैठकसाफ-सफाई, चूना छिड़काव और लाइटिंग का इंतजाम करने कानिर्देश

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). आजादी का जश्न जनपद में पूरे उल्लास केसाथ मनाया जाएगा। सीडीओ गौरव कुमार ने सोमवार को तैयारियों के संबंध में बैठक की। संगम सभागारमें हुई बैठक में सीडीओ ने नगर निगम व पीडीए को चौराहों, सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित महापुरूषों, स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों की साफ-सफाई, चूने का छिड़काव कराने का निर्देश दिया।

कहा, इन स्थलों पर 13 अगस्त से ही लाइटिंग की व्यवस्था की जाए। सभी अस्पतालों में भी लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए भी निर्देशित किया। स्कूलों में कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी डीआईओएस को दी गई।

सीडीओ ने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए नगर निगम एवं डीपीआरओ को कहा। सीडीओ ने कहा, प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सफाई का अभियान चलाएं। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में से एक गांव का चयन करते हुए वहां पर विशेष सफाई अभियान चलाएं।

मलिन बस्तियों में भी विशेष रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी एसडीएम, बीडीओ अपने-अपने क्षेत्र में श्रमदान व अन्य कार्यक्रम का आयोजित कराएं।

13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा, जिसे जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका पूरी ईमानदारी के साथ पालन किया जाए।

इन कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य लोगों में देश प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव बढ़ाना है। इस अवसर पर एडीएम (सिटी) मदन कुमार, एडीएम (प्रशासन) पूजा मिश्रा,  एडीएम (नजूल) प्रदीप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त अरविंद राय मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button