अवध

दस दिन में पूरी क्षमता के साथ चलने लगेगा हास्पिटल, ब्रजेश पाठक ने किया निरीक्षण

एंटी वेनम, एंटी रैबीज समेत अन्य दवाओं की उपलब्धता पर जोर

सरदार बल्लभ भाई पटेल अस्पताल के चलने से शहर में कम होगा दबाव

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जनपद के विकास खंड और शहर से सटे हुए ब्लाक भगवतपुर में नवनिर्मित 100 बेड वाले अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने  पंजीकरण काउंटर, मेडिसन वितरण काउंटर, स्टोर रूम, चिकित्सक कक्ष के साथ वार्डों का निरीक्षण किया।

उपमुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संचारी रोग, डेंगू, वायरल बुखार के दृष्टिगत हॉस्पिटल में हो रहे वाटर प्रूफिंग व अन्य अवशेष कार्यों को दो अक्टूबर के बजाय 10 दिनों के भीतर पूर्ण कराकर हॉस्पिटल को पूरी क्षमता के साथ चालू कराने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलाधिकारी से अपनी देख-रेख में सभी कार्य पूर्ण कराने के लिए कहा। सीएमओ से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।

संपत्ति के बंटवारे में अड़ंगा डाल रही थी बुआ, भतीजे ने दे दी हत्या की सुपारी
 फांसी के फंदे पर मिला पांच बहनों के इकलौते भाई का शव

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कुंभ मेला 2019 में अस्थाई रूप से बनाए गए हॉस्पिटल के संसाधनों का उपयोग कर इस हॉस्पिटल को स्थापित किया गया है। इसमें 100 बेड की क्षमता है। यहां पर 16 चिकित्सकों की नियुक्ति की गई और प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज भी ओपीडी में पहुंच रहे हैं।

सभी बेड पर ऑक्सीजन, एक्स-रे व पैथोलॉजी की सुविधा भी उपलब्ध है। हॉस्पिटल के छत में शीट के जोड़ से पानी टपकने की समस्या के कारण वाटर प्रूफिंग कराई जा रही है। डिप्टी सीएम ने पूरी क्षमता के अनुरूप ओपीडी चलाने व संचारी रोग एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को भर्ती कर उनका इलाज करने के निर्देश दिए। उन्होंने एंटी रैबीज, एंटी वेनम जैसी अन्य दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

कोनिया के तुलसीकला गांव आकाशीय बिजली का कहर, लाखों के उपकरण फुंके
 48 घंटे से लापता चल रहे बुजुर्ग का शव कुएं में मिला, ठीक नहीं थी मानसिक स्थिति

इस दौरान डिप्टी सीएम ने उपस्थित अधिकारियों व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा, यहां पर आवश्यक मैनपावर की स्वीकृति हो चुकी है। 100 बेड की क्षमता केलिए अनुमन्य सभी उपकरणों को उपलब्ध कराया गया है और जो भी आवश्यकताएं होंगी, उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा। हॉस्पिटल के आसपास के क्षेत्रों में इस हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे कि यहां के स्थानीय लोगों को जानकारी हो सके।

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि 10 दिनों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूरा कर हॉस्पिटल को पूरी क्षमता के अनुरूप संचालित कराया जाएगा। इस अवसर पर यमुनापार भाजपा अध्यक्ष विभवनाथ भारतीय, सीडीओ गौरव कुमार, एडीएम (सिटी) मदन कुमार, सीएमओ डा. आशु पांडेय, प्राचार्य डा. एसपी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा इश्तियाक अहमद मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button