नशा और दुपहिया पर तीन सवारी से बनाएं दूरीः संतोष कुमार
लालचंद्र इंटर कालेज में यातायात जागरुकता कार्य़शाला का आयोजन, DCPC के साथ छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरुकता रैली
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). लालचंद्र इंटर कॉलेज जसरा एवं जिला अपराध निरोधक समिति (DCPC) के संयुक्त तत्वावधान में यातायात माह नवंबर 2022 की यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। लालचंद्र इंटर कालेज में आयोजित जागरुकता कार्य़शाला में क्षेत्राधिकारी करछना अजीत सिंह चौहान ने बतौर चीफ गेस्ट व डा. प्रेम प्रकाश सिंह ने अध्यक्ष के रूप में प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़ेंः इंडोनेशिया में 5.6 की तीव्रता वाले भूकंप से मची तबाही, 44 की मौत
यह भी पढ़ेंः अरुण गोयल ने मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला
DCPC के सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सभी को कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, तीन सवारी व नशा करके वाहन नहीं चलाने के लिए जागरूक किया। यातायात उपनिरीक्षक रूद्र प्रताप सिंह ने छात्रों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।
क्षेत्राधिकारी करछना अजीत सिंह चौहान ने सभी छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया, साथ ही DCPC के द्वारा किए जा रहे जनोपयोगी कार्यों की भूरि-भूरि सराहना की। कार्यक्रम के अगले क्रम में विद्यार्थियों एवं DCPC के सदस्यों ने जागरूकता रैली निकाली और क्षेत्रीय लोगों को जागरूक किया। प्रधानाचार्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष, विद्यालय के निर्मल चड्ढा, महेंद्र श्रीवास्तव, संदीप सोनी, कमलेश तिवारी, वीरेंद्र कुमार, सूर्य कुमार गुप्ता, विश्वनाथ प्रताप सिंह, राजेंद्र बहादुर श्रीवास्तव, संगीता, पूनम, मंजुला ने प्रतिभाग किया।