प्रयागराज (आलोक गुप्ता). धारा 302, 120बी के प्रकरण में वांछित चल रहे दो आरोपियों को धूमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कसारी मसारी क्षेत्र से की गई है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल के रूप में ईंट, खून से सना हुआ कपड़ा और 8500 रुपये नगद बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक वैभव सिंह ने बताया कि धारा 302, 120बी के मामले में उमेश पुत्र स्व. प्रेमलाल (निवासी चकिया, आनंदपुरम, कसारी-मसारी, धूमनगंज) और संजय गुप्ता पुत्र स्व. रामप्रसाद गुप्ता (निवासी आनंदपुरम, कसारी-मसारी, धूमनगंज) सटीक मुखबिरी पर रविवार को धर दबोचा गया।
इनकी निशानदेही पर मृतका के घर से हत्य में इस्तेमाल किया गया आलाकत्ल ईंट, छीटदार गुलाबी रंग का खून से सना कपड़ा और फिरौती के 8500 रुपये भी बरामद हुए। पूछताछ के बाद दोनों का चालान भेज दिया गया। दोनों हत्यारोपी अधेड़ उम्र के हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ एसआई अमित कुमार सिंह, कांस्टेबल सज्जन कुमार और आनंद कुमार सिंह आदि शामिल रहे।
वज्रपात की चपेट में आने से पशुपालक की मौत
प्रयागराज. कोरांव थाना क्षेत्र के कपासी कला गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक पशुपालक की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ था, जब वह पशुओं को चराने के लिए नहर के पास गया था।
कोरांव के कपासी कला का रहने वाला कौसर अली पुत्र अख्तर अली शनिवार को पशुओं को चराने के निकला था। इस दौरान वह नहर के किनारे एक पेड़ के चे बैठा था। इसी दौरान बरसात होने लगी और बिजली कड़कने लगी। बरसात होने के बावजूद कौसर अली वहीं पर बैठा रहा और एक जोरदार आवाज के साथ बिजली उसी पेड़ पर गिर पड़ी।
जब तक कौसर अली कुछ समझ पाता, वह वज्रपात की चपेट में आ चुका था।इस घटना में कौसर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गई। कोरांव पुलिस ने मौका मुआयना कर शवको चीरघरभेज दिया है। कौसर का निकाह दो वर्ष पूर्व हुआ था। इन दिनोंउसकी पत्नी अपने मायके में रह रही है।