शहरियों से अच्छे तो गांव के मतदाताः बारा सबसे आगे, शहर उत्तरी में महज 37.07 फीसद मतदान
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). भारत निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद मतदान के दिन वह वोटर्स अपने घरों से निकले ही नहीं, जो शहरों में निवास करते हैं और उनकी गिनती पढ़े-लिखे और जागरुक लोगों में होती है।
छठवें चरण के लिए 25 मई को हुए मतदान में प्रयागराज जनपद की दो लोकसभा सीटों (इलाहाबाद और फूलपुर) में सबसे कम मतदान शहर उत्तरी में हुआ। शहर उत्तरी फूलपुर लोकसभा सीट में आती है। यहां शाम छह बजे तक सिर्फ 37.07 फीसद मतदान हुआ। इससे अच्छे और जागरुक तो इलाहाबाद सीट के बारा विधानसभा के मतदाता रहे।
विधानसभा बारा में कुल 57.58 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले। गौरतलब है कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से पिछले तीन माह से लगातार जागरुकता अभियान चलाया गया। गांवों के साथ-साथ शहरों में भी जागरुकता अभियान की धूम रही, पर यह अभियान मतदाताओं को उनके घऱ से निकालने में सफल नहीं हो पाया।
प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीटों में सर्वाधिक 51.75 फीसद मतदान इलाहाबाद लोकसभा सीट पर हुआ। जबकि फूलपुर लोकसभा सीट पर कुल 48.92 फीसद वोटिंग हुई।
इलाहाबाद लोकसभा सीट की मेजा विधानसभा में शाम छह बजे तक 52.34 फीसद, करछना में 53. 88 फीसद, इलाहाबाद दक्षिणी में 40.32 फीसद, बारा में 57.58 फीसद और कोरांव में 56.7 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले।
दूसरी तरफ फूलपुर लोकसभा सीट पर महज 48.92 प्रतिशत ही मतदान हुआ। यहां पर सर्वाधिक मतदान विधानसभा फूलपुर में हुआ। जहां छह बजे तक 56.18 फीसद मतदान हुआ। जबकि फाफामऊ में 52.93 प्रतिशत, रोरांव में 55.64 प्रतिशत, इलाहाबाद पश्चिमी में 44.82 फीसद और इलाहाबाद उत्तरी में 37.07 प्रतिशत वोटिंग हुई।
प्रयागराज जनपद की शहरी तीनों विधानसभाओं (इलाहाबाद उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिणी) में ग्रामीणांचल की अपेक्षा काफी कम वोटिंग हुई। दोनों लोकसभा सीटों पर सबसे ज्यादा वोटिंग यमुनापार की बारा विधानसभा में हुई।
One Comment