ताज़ा खबर

37वीं इंदिरा मैराथनः अंतरराष्ट्रीय धाविका सुधा सिंह भी लगाएंगी दौड़

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्म जयंती पर 19 नवंबर को आयोजित होने वाली अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन (37th Indira Marathon) की तैयारियां पूरी हो गई हैं। उक्त आयोजन को लेकर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में स्थित क्षेत्रीय खेल कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की। जिलाधिकारी ने बताया कि यह पूरी दौड़ 42.195 किलोमीटर की होगी। मैराथन दौड़ में पहले स्थान पर आने वाले धावक को  200000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा दूसरे स्थान पर आने वाले धावक को एक लाख और तीसरे स्थान के धावक को 75 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः तीन गुंडे जिला बदर, दो व्यक्तियों का शस्त्र लाइसेंस निरस्त

यह भी पढ़ेंः सड़क दुर्घटनाओं में टोल प्लाजा कर्मचारी समेत दो की मौत

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि 37th Indira Marathon के टाप थ्री धावकों के अलावा दस अन्य धावकों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। इस दौड़ में 20 वर्ष से अधिक आयु के धावक भाग लेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि मैराथन वाले मार्गों पर धावकों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई है। सात स्थान पर इसके लिए बूथ बनाए गए हैं। मैराथन का शुभारंभ आनंद भवन से सुबह साढ़े छह बजे होगा। जबकि मैराथन का समापन समारोह मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा, जिसमें खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी शामिल होंगे। खेल अधिकारियों ने बताया कि इस बार विश्व स्तर की धाविका सुधा सिंह (International runner Sudha Singh) भी मैराथन में हिस्सा ले रही हैं।

यह भी पढ़ेंः पीएम स्वनिधि योजनाः नवसृजित नगर पंचायत के दुकानदार नगर निकाय में करें आवेदन

यह भी पढ़ेंः ‘लव योर आइज़’ आई कैंप: 120 छात्र-छात्राओं ने करवाई आंखों की जांच

मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में समाप्त होगी दौड़ः मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में स्थित क्षेत्रीय खेल कार्यालय में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि 19 नवंबर को सुबह साढ़े छह बजे मैराथन दौड़ आनंद भवन से शुरू होगी। इसके बाद बाद स्वराज भवन, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, आयुक्त आवास, महर्षि पतंजलि, पुलिस लाइन, धोबी घाट चौराहा, एजी ऑफिस, पत्थर गिरिजाघर से धावक सिविल लाइंस के एमजी मार्ग पर आएंगे। फिर बिग बाजार, मेडिकल चौराहा, चुंगी चौराहा से होते हुए रींवा रोड पर पहुंचेंगे।

इसके बाद रींवा रोड, चाका ब्लाक होते हुए मामा भांजा तालाब से दौड़ते हुए धावक दांदूपुर पेट्रोल टंकी से वापस लौटेंगे और फिर उसी मार्ग से वापस लौटते हुए चंद्रशेखर आजाद पार्क (कंपनी बाग) के मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश करेंगे। धावकों की यह दौड़ मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में पहुंचकर समाप्त होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button