प्रयागराज (आलोक गुप्ता). दिल्ली-हावड़ा रेलखंड पर बुधवार को दोपहर बाद एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह हादसा प्रयागराज जंक्शन से निकलते ही निरंजन डाट ब्रिज के नजदीक हुआ। खाली मालगाड़ी जंक्शन से नैनी की तरफ जा रही थी।
मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही रेलवे के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए और ट्रैक को रिस्टोर करने का कार्य शुरू कर दिया गया। इस हादसे की वजह से रूट की अप के साथ-साथ डाउन लाइन भी प्रभावित है।
रेलवे की तरफ से दी गई सूचना के मुताबिक बुधवार को एक खाली मालगाड़ी 3.05 बजे प्लेटफार्म संख्या आठ से रवाना हुई थी। यह नैनी की तरफ जा रही थी। जैसे ही यह गाड़ी निरंजन डाट ब्रिज के समीप से गुजर रही थी, उसी समय प्वाइंट संख्या 282, 283 पर गाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।
मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना होते ही वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई और उतरे डिब्बों को ट्रैक पर चढ़ाने के साथ-साथ ट्रेनों का आवागमन बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक कार्य अंतिम दौर में था। इस वजह सेवंदे भारत समेत कई गाड़ियों को विलंबित होना पड़ा।
घूस लेते धरा गया लेखपाल, एंटी करप्शन टीम ने दबोचा
प्रयागराज. गंगापार की सोरांव तहसील में तैनात एक लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने 6000 रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन की इकाई प्रयागराज ने राजस्व निरीक्षक राजेंद्र कुमार शर्मा को होलागढ़ के शिव मंदिर के नजदीक रिश्वत के रुपये लेते हुए रंगेहाथ धर दबोचा। एंटी करप्शन इकाई के मुताबिक मामले की शिकायत मिलने पर राजस्व निरीक्षक की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया था। राजस्व निरीक्षक ने दखल दिहाी के लिए रिश्वत की मांग की थी।
One Comment