दिव्यांगजनों के लिए सक्रिय TRRAIN पूरे भारत में ट्रेनिंग देकर 32000 दिव्यांगों को बना चुका है सशक्त
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सीएमओ डा. आशु पांडेय ने ट्रस्ट फॉर ट्रेलर्स एंड रिटेल एसोसिएट्स आफ इंडिया के स्किल डेवलपमेंट सेंटर (TRRAIN) में पंख प्रोग्राम का उद्घाटन किया। बुधवार को बतौर चीफ गेस्ट सीएमओ डा. आशु पांडेय, विशिष्ट अतिथियों में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल मेडिकल बोर्ड डा. नवीन कुमार गिरि, नोडल एनयूएचएम रावेंद्र सिंह, अशफाक अहमद जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक और शॉपर्स स्टॉप से बृजेश श्रीवास्तव रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमओ डा. आशु पांडेय ने इस तरह के आयोजन पर संस्था की तारीफ की। कहा, यह बहुत ही अच्छी बात है कि दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क प्रोग्राम चला रहे है, इसमें जो भी सहयोग मेरे स्तर का होगा, वो किया जाएगा, साथ ही सीएमओ ने कहा, ट्रेनी छात्र-छात्राओं का रेगुलर मेडिकल चेकअप भी कैंप लगाकर किया जाएगा।
उत्तर भारत के प्रबंधक मोहम्मद अमान ने माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया और प्रशिक्षुओं ने पौधा देकर स्वागत किया। पंख प्रोग्राम दिव्यांगजनों की आजीविका के लिए वर्ष 2010 से कार्य कर रहा है। अब तक पूरे भारतवर्ष में 32000 से ज्यादा दिव्यांग जनों को निशुल्क प्रशिक्षण देकर आजीविका प्रदान कर चुका है।
आने वाले तीन वर्षों में प्रयागराज TRRAIN सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आसपास के जनपदों के दिव्यांगजन, जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष तक, न्यूनतम शिक्षा हाईस्कूल, विकलांगता न्यूनतम 40% है, ऐसे अभ्यर्थियों को Trrain ट्रस्ट प्रशिक्षण देकर आजीविका प्रदान करने का हर संभव प्रयास कर रहा है।
प्रोग्राम चीफ प्रियरंजन विधर ने प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अंत में trrain आजीविका प्रमुख प्रियरंजन ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान डिप्टी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, TRRAIN आजीविका कार्यक्रम प्रमुख प्रियरंजन विधर, उत्तर भारत के प्रबंधक मोहम्मद अमान, केंद्र प्रबंधक शिवानी सिंह, ट्रेनर रूमाना, कम्युनिटी मोबिलाइजर मोहम्मद फुरकान समेत प्रथम बैच के सभी प्रशिक्षु एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे। यह जानकारी विपिन कुमार कुशवाहा ने दी।
Mai .80% divyang hu
Mujhhe nokri chahiye