ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

मेडिकल स्टोर्स पर फिर मिलीं आठ संदिग्ध दवाएं, लैब भेजा गया नमूना

औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने औराई में स्थित मेडिकल स्टोर्स की जांच की

भदोही (संजय सिंह). कालीननगरी के नाम से मशहूर भदोही जनपद नकली दवाओं का अड्डा बनता जा रहा है। हाल ही में जनपद में बेची जा रही आठ दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। इधर, बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभागकीजांच में आठ दवाएं संदिग्ध पाई गई हैं। जांच टीम ने संदिग्ध मिली दवाओं का नमूना एकत्र कर जांच के लिए लैब भेज दिया है।

औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने बताया कि उन्होंने आज अपनी टीम के साथ औराई क्षेत्र में स्थित सुभाष मेडिकल एजेंसी, सुनील मेडिकल एजेंसी, विंध्यवासिनी मेडिकल स्टोर और मनीष मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। गहनता से निरीक्षण के दौरान आठ दवाएं ऐसी पाई गईं, जो संदिग्ध प्रतीत हो रही थीं।

इस पर टीम ने उन सभी दवाओं को जांच केलिए पैक कर लिया। औषधि निरीक्षक नेबताया कि दवाओं की गुणवत्ता की जांच के लैब भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के उपरांत आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।

औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने थोक दवा विक्रेताओं को हिदायत दी है कि वह अपनीएजेंसी से सिर्फ उन्ही लोगों को दवाओं की सप्लाई करें, जिनके पास दवा बेचने का लाइसेंस है। बगैर लाइसेंस वालों कोदवा की बिक्री बिल्कुल न करें। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कीइस जांच से क्षेत्र मेंमेडिकल स्टोर चलाने वालों में अफरातफरी का माहौल दिखा। निरीक्षण के दौरान बहुत से मेडिकल स्टोर्स में ताला लटकता हुआ पाया गया।

सात जुलाई को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

भदोही. गोपीगंज नगर की प्राचीन व ऐतिहासिक रथयात्रा आगामी सात जुलाई को निकाली जाएगी। श्री मंगलम सेवा समिति की ओर से निकाली जाने वाली रथयात्रा की तैयारी शुरु कर दी गई है। सोनिया तालाब स्थित राधा कृष्ण मंदिर की रंगाई पुताई की जा रही है। समिति की बैठक मंदिर के बगल  बाराहदरी में हुई, जिसमें रथयात्रा को सकुशल संपन्न कराने पर चर्चा की गई।

समिति के संरक्षक कृष्ण कुमार खटाई ने बताया कि सात जुलाई, रविवार को भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा की विशाल शोभायात्रा वृंदावन वाटिका, फूलबाग, ज्ञानपुर रोड से निकाली जाएगी। रथ पर विराजमान भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ नगर का भ्रमण करेंगे। रस्सी के सहारे रथ को खींचते हुए श्रद्धालु पूरे नगर का भ्रमण करेंगे। बैठक मे अवधेश उमर, जगदीश कुमार, अरुण कुमार, मिंकू, दीपक मोदनवाल, बबलू जायसवाल आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button