प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओटी की सुविधा उपलब्ध होने के बाद लगातार प्रसव से आपरेशन किया जा रहा है। दो दिन पहले ही आपरेशन केजरिए जुड़वा बच्चों का प्रसव किया गया तो बुधवारको एक ऐसा आपरेशन कर जच्चा-बच्चा कीजान बचाई गई, जिसमें गर्भनाल में गांठ लग गई थी।
सीएचसी शंकरगढ़ की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. रीता सिंह ने बताया कि जटिल आपरेशन कर गर्भवती का प्रसव करवाया गया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
डा. रीता सिंह ने बताया कि मूल रूप से बिहार की रहने वाली आकृति रैना (हाल पता एनटीपीसी पावर प्लांट) को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी लाया गया था। जहां जांच के दौरान पता चला कि गर्भस्थ शिशु की गर्भनाल में गांठ लगी हुई है। इस पर तत्काल सीजर ऑपरेशन के माध्यम से प्रसव कराया गया।
डा. रीता सिंह ने बताया कि गर्भनाल में गांठ की स्थिति एक जटिल समस्या होती है, जिसमे मां के पेट में ही बच्चे की मृत्यु, समय पूर्व प्रसव, बच्चे का विकास अवरूद्ध होना एवं प्रसव पीड़ा के समय मां के जीवन को भी खतरा जैसे रिस्क रहता है।
4 Comments