अवध

मुलायम सिंह यादव की जयंती पर गरीबों व दृष्टिहीन बच्चों में बांटा गया फल

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व रक्षामंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव के दिवंगत होने के बाद यह पहला अवसर था, जब उनका जन्मदिन बहुत ही सादगी से मनाया गया। चौक महानगर कार्यालय पर निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन व निर्वतमान महानगर महासचिव रवींद्र यादव रवि के नेतृत्व में सपा नेताओं व पदाधिकारियों ने नेताजी मुलायम सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

वहीं पोलो ग्राउंड के पीर बाबा मज़ार के पास, सांई बाबा मंदिर के पास गरीबों व असहायों को पुष्प वितरित किया गया। इसके पश्चात सपा नेताओं की टोली अरुणिमा दृष्टिहीन विद्यालय दरभंगा कालोनी पहुंची, जहां बच्चों को फल वितरण किया गया।

यह भी पढ़ेंः युवाओं को रोजगार मिले, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताः डा. महेंद्रनाथ पांडेय

यह भी पढ़ेंः PRAYAGRAJ: मोटियान टोला में मनाई गई पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह की जयंती

इसके बाद समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर के बाहर जुटे साधु-संतों में भी फल वितरित कर आशीष लिया। शहर पश्चिम के घुंघरु चौराहा में युवा नेता मयंक यादव जोंटी के नेतृत्व में धरतीपुत्र के नाम से विख्यात मुलायम सिंह यादव का जन्मजयंती मनाते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

कार्यक्रम में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, रवींद्र यादव रवि, इसरार अंजुम, मोइन हबीबी, तारिक सईद अज्जू, मुंशीर अहमद, मयंक यादव जोंटी, मशहद अली खां, रीता मौर्या, इंदू यादव, सुनीता यादव, राजू फांसी, मृत्युंजय पांडेय, रोचक कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, दयानंद पासवान, हरीशचंद्र श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, राकेश वर्मा, सैय्यद मोहम्मद हामिद, मोहम्मद हबीब, मोहम्मद सऊद, नन्हे मंसूरी, सुधीर निषाद, विशाल निषाद, दीलीप चौरसिया, बलबीर पाल, मंजीत फांसी, छोटू फांसी, वरुण सोनकर आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button