कोरांव कस्बे में निकाला जुलूस, रास्तेभर नाचते-गाते दिखे भक्त
प्रयागराज (राहुल सिंह). गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया… समेत अनेक भक्तिगीतों के साथ मंगलवार को विघ्नहर्ता भगवान गणेश को विदाई दी गई। नगर पंचायत कोरांव कस्बे में स्थापित गणेश प्रतिमा को आज पूरे उत्साह के साथ निकाला गया।
मौसम का साथ भले न मिला हो,लेकिन भक्तों की आस्था में की कमी नहीं दिखी। भगवान गणेश के भव्य जुलूस को बरसात के मद्देनजर प्लास्टिक से कवर किया गया था, ताकि अंदर पानी न पहुंचने पाए।
पूजा पंडाल से निकाला गया जुलूस संस्कृत पाठशाला, कोरांव-मेजा वाली रोड समेत पूरे कस्बे में घूमा। इसके पश्चात कपासी नहर में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया और अगले वर्ष आने की कामना की गई। इस दौरान रास्तेभर भक्त डीजे की धुनपर नाचते-गाते दिखे।
हालांकि, मौसम आज ठीक नहीं था और रुक-रुककर दिनभर बरसात होती रही। बरसात के बावजूद भक्तों ने अबीर गुलाल उड़ाया। विसर्जन से पूर्व गणेश पूजा पंडाल में पूरेविधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात विसर्जन का जुलूस निकाला गया। जुलूस में गोलू सोनी, संदीप केशरी, शिवम सोनी, अखिलेश जायसवाल समेत कस्बावासी शामिल हुए।
One Comment