अवध

पांच जनवरी को होगा फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

आठ दिसंबर तक स्वीकार की जाएंगी आपत्तियां, एडीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक

प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). अपर जिलाधिकारी (फाइनेंस) त्रिभुवन विश्वकर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में निर्वाचक नामावलियों के संबंध में बैठक हुई। एक जनवरी 2023 के आधार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में आयोजित इस बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियोंने भी भाग लिया।

एडीएम (फाइनेंस) ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर अर्हता तिथि एक जनवरी, 2023 के आधार पर जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। आगामी आठ दिसंबर 2022 तक दावे आपत्तियॉ प्राप्त की जाएंगी। कहा, सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को आलेख्य प्रकाशन के प्रयोगार्थ समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची उपलब्ध करा दी गई है।

यह भी पढ़ेंः बाबरी विध्वंस की बरसीः मथुरा में धारा 144 प्रभावी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

यह भी पढ़ेंः रूसी मिसाइलों के ताबड़तोड़ हमले में यूक्रेन की बिजली गुल, गहराया संकट

एडीएम ने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि मतदाता सूची की गहनता से जांच करवा लें, यदि कोई त्रुटि या किसी अर्ह मतदाता का नाम छूट गया हो तो आठ दिसंबर तक आवेदन पत्र भरवाकर मतदाता सूची में शामिल करवा लें। एडीएम ने बताया दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर तक किया जाएगा और फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी, 2023 को किया जाएगा।

बैठक में भारतीय जनता पार्टी से साधू दूबे, सीपीएम के लाल बहादुर तिवारी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राम बरन सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष डा. लालजी त्रिपाठी, बीएसपी से महेंद्र कुमार, आरएलडी से आजादी अली, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button