अवध

अग्निकांड से पीड़ित व्यापारियों ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, मांगा मुआवजा

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अग्निकांड से पीड़ित व्यापारियों की मदद के लिए बुधवार को आयुक्त और एडिशनल कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया। चौक के नेहरू कांप्लेक्स में हुए अग्निकांड से पीड़ित व्यापारियों ने बताया कि एक अप्रैल हुए भीषण अग्निकांड में दर्जनभर से अधिक दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई थीं, जिसमें 11 दुकानदारों का सबकुछ बर्बाद हो गया था। उस दरम्यान सांसद व महापौर ने पीड़ित व्यापारियों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया था, किन्तु घटना के 12 दिन बीत के बाद भी पीड़ित व्यापारियों को किसी प्रकार की राहत नहीं दी गई।

मतगणना स्थल पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी, स्ट्रांग रूम का लिया जायजा
टिकट के लिए सपा-भाजपा खेमे में लगी कतार, अदेय प्रमाणपत्र के लिए उमड़ रही भीड़
पीपीजीसीएल में पूजे गए अंजनीपुत्र, भंडारे में उमड़ी भीड़

व्यापारियों नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपकर अग्निकांड से पीड़ित व्यापारियों को मुआवजा देने की मांग की। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष कादिर भाई कहा कि अग्निकांड में 11 व्यापारी प्रभावित हुए हैं, जिनका सबकुछ जलकर खाक हो गया है। कुछ दुकानदार ऐसे भी हैं, जिनके पास अपनी दुकान की मरम्मत का पैसा नहीं बचा है। व्यापारी आर्थिक के साथ ही मानसिक रूप से काफी परेशान हैं।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लालू मित्तल ने कहा कि अग्निकांड से पीड़ित व्यापारियों को बैंकों से ब्याज रहित या कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाए, साथ ही पीड़ित व्यापारियों को तत्काल मुआवजा दिया जाए, जिसे पीड़ित व्यापारी अपना जीवकोपार्जन पुन: शुरू कर सके। ज्ञापन देने वालों में मो. कादिर, लालू मित्तल, नीरज जायसवाल महानगर अध्यक्ष, पवन श्रीवास्तव महानगर महामंत्री, अमित सिंह बबलू, बबलू सिंह, रमन जय हिंद, मुन्ना, बच्चा आदि व्यापारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button